रायचूर. लघु सिंचाई, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री एन.एस. भोसराजू ने सोमवार को रायचूर में ऐतिहासिक किला क्षेत्र का दौरा कर किले के सौंदर्यीकरण के विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर मंत्री भोसराजू ने कहा कि इस किले के सौंदर्यीकरण के सभी कार्य साफ-सुथरे ढंग से करने चाहिए और इसे आकर्षक बनाना चाहिए।
मंत्री ने निर्देश दिया कि किला क्षेत्र में लाइटिंग व्यवस्था करनी चाहिए और क्षतिग्रस्त ग्रिल की मरम्मत करनी चाहिए। इसके पुनरुद्धार के लिए कदम उठाने चाहिए।
बाद में मंत्री ने सुपर बाजार के पास काटा दरवाजा और तीन कंदील सर्किल का दौरा कर उनका निरीक्षण कर विकास करने को कहा।
जिलाधिकारी नितीश के. ने मंत्री को बताया कि बस स्टैंड के पास किले की सफाई का काम कई दिनों से जेसीबी के माध्यम से चल रहा है। शहर के निवासियों और आम जनता ने इसकी सराहना की है।
उन्होंने कहा कि लोगों की इच्छा है कि इसकी मरम्मत पूरी तरह से वैज्ञानिक तरीके से करनी चाहिए और यह क्षेत्र हमेशा सुंदर बना रहे।
मंत्री के दौरे के दौरान महानगर निगम की महापौर नरसम्मा माडगिरी, आयुक्त जुबिन महापात्रा, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक श्रीकृष्ण शावंतगेरी, लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर महेश, राघवेंद्र, मेनका पटेल आदि मौजूद थे।