पूर्व मंत्री शंकर ने जताई पद मिलने की उम्मीद
हावेरी. पूर्व मंत्री आर शंकर ने कहा कि कुछ लोग मंत्री पद के लिए राज्य में गठबंधन सरकार को गिराने के लिए बॉम्बे गए थे परन्तु हमने मंत्री होते हुए भी भाजपा सरकार को सत्ता में लाने के लिए गए थे।
हावेरी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शंकर ने कहा कि जो लोग मुंबई गए कुछ लोगों को सत्ता मिली, कुछ को नहीं। वे और एच. विश्वनाथ उन लोगों में शामिल हैं जिन्हें सत्ता नहीं मिली परन्तु हमें विश्वास है कि पार्टी आलाकमान हमें अच्छा पद देगा। हमें अपने बलिदान की याद दिलाने के लिए वे सार्वजनिक तौर पर बयान दे रहे हैं कि हमनेे अपना निर्वाचन क्षेत्र और मंत्री पद खोया है। माँ दूध पिलाएगी इसलिए हमने उसे याद दिलाने के लिए पहले भी ऐसा बयान दिया है। कुछ लोग हम पर आरोप लगा रहे हैं कि हमने सरकार गठन के लिए पैसा लिया है। इसके चलते हमने मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के सामने अपना दर्द सुनाया है।
शंकर ने कहा कि वे कम समय में तीन बार मंत्री बने। जब तक विभाग समझ पाते तब तक उनका खाता बदल चुका होता। हमारे कार्यकर्ताओं को कोई भी पद नहीं मिला है, हमने सत्यहरिश्चंद्र से अधिक कष्ट सहे हैं। पांच या छह विभागों को खाली रखने के बजाय, हमें एक मंत्री पद देने की मांग की है। चुनाव में छह-सात महीने बाकी हैं, इसे अभी खाली रखने से उन्हें देना अच्छा है।