
पुलिस आयुक्त रमण गुप्ता ने दी सलाह
राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह दोपहिया व कार रैली को दिखाई हरी झंडी
हुब्बल्ली. हुब्बल्ली-धारवाड़ के पुलिस आयुक्त रमण गुप्ता ने कहा कि दुर्घटनाएं ज्यादातर रैश ड्राइविंग के कारण होती हैं। सभी को यातायात नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करना चाहिए।
वे जिला प्रशासन, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, रोटरी क्लब हुब्बल्ली परिवार, 99 कैनन्स मोटरसाइकिल क्लब, इनर व्हील क्लब हुब्बल्ली और हुब्बल्ली धारवाड़ मोटर ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन की ओर से शहर के रेलवा स्टेशन में राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष्य में स्वच्छता को प्राथमिकता शीर्षक के साथ आयोजित दोपहिया और कार रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि देश में लाखों लोग सडक़ हादसों में अपनी बेशकीमती जान गंवा रहे हैं। हमारे देश की जनसंख्या अन्य देशों से अधिक है। लोगों को यातायात नियमों की जानकारी कम है। किसी और की लापरवाही से हम अपनी जान गंवा रहे हैं। वर्ष के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों में 200 से अधिक लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। युवा पीढ़ी में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता पैदा करना जरूरी है। पूरे साल सभी को जागरूक करना जरूरी है। जागरूकता अभियान के लिए विभिन्न संगठनों को पुलिस विभाग से हाथ मिलाना चाहिए।
पुलिस उपायुक्त (अपराध एवं यातायात) डॉ. गोपाल बैकोड़ ने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य है। देश में हर साल एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत यातायात नियमों का पालन नहीं करने की वजह से होती है। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगानी चाहिए। जल्दबाजी में की गई यात्रा दुर्घटनाओं का कारण बनती है। सडक़ के किनारे लगे यातायात नियम बोर्डों पर ध्यान देना चाहिए।
अपर परिवहन आयुक्त मारुति सांब्राणी ने कहा कि सभी को सडक़ सुरक्षा उपायों का पालन करना चाहिए। तेज गति से वाहन चलाना जीवन के लिए खतरनाक है।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के. दामोदर ने कहा कि यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 17 से 23 जनवरी तक राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया था। स्कूली छात्रों, ऑटोरिक्शा चालकों, बस चालकों, ड्राइविंग स्कूल संघ, रोटरी क्लब सहित विभिन्न संगठनों के सहयोग से जागरूकता पैदा की जा रही है। सडक़ हादसों को कम करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
परिवहन विभाग प्रथम श्रेणी सहायक जी.वी. दिनामनी ने शपथ दिलाई।
रैली हुब्बल्ली रेलवे स्टेशन से शुरू होकर चेन्नम्मा सर्कल, होसूर, शिरूर पार्क रोड से होते हुए तोलनकेरे में समाप्त हुई।
रैली में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शंकरप्पा, मोटर वाहन निरीक्षक एस.डी. बेल्लद, पी.आर. देसाई, आर.एस. मलगी, रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट गवर्नर वेंकटेश देशपांडे, रोटरी क्लब हुब्बल्ली परिवार के सहायक गवर्नर अब्दुल सादिक, वाइड राइडर कर्नाटक के जिला अध्यक्ष शंकर हिरेमठ, रोटरी क्लब के अध्यक्ष गिरीश पाटील, सुभाषचंद्र होलल, परिवहन विभाग के अधिकारी, रोटरी क्लब हुब्बल्ली परिवार, 99 कैनन्स मोटरसाइकिल क्लब, इनर व्हील क्लब हुब्बल्ली और हुब्बल्ली-धारवाड़ मोटर ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन के सदस्य, पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और जनता ने भाग लिया था।