POLICE MARTYR'S DAY CELEBRATED IN HUBBALLI BY HUBBALLI DHARAWAD POLICE COMMISIONARATE ON TODAY MORNING KIRAN BAKEL -HUBBALLI

जिलाधिकारी गुरुदत्त हेगड़े ने कहा
हुब्बल्ली. जिलाधिकारी गुरुदत्त हेगड़े ने कहा कि पुलिस विभाग के साथ जनता के भी सहयोग देेने पर समाज में आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित किया जा सकता है। वे शहर के कारवार रोड स्थित पुराने सीएआर मैदान में शनिवार को हुब्बल्ली धारवाड़ पुलिस आयुक्तालय की ओर से आयोजित पुलिस शहीद दिवस समारोह में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ पुलिस को नई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। साइबर क्राइम, आतंकवाद जैसी आपराधिक गतिविधियां बढ़ रही हैं। इनके दमन के लिए पुलिस विभाग कुशलतापूर्वक कार्य कर रहा है परन्तु नागरिकों को आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस विभाग के साथ हाथ मिलाना चाहिए। जिलाधिकारी हेगड़े ने कहा कि दंगा, नक्सलवाद, आंतरिक सुरक्षा, वाहन यातायात दबाव, अपराध पर नियंत्रण की जिम्मेदारी भी इन्हीं की है। विभिन्न विभागों के सामंजस्य के साथ जुड़वां शहर में कई संभावित अपराधों को नियंत्रित किया गया है।

पुलिस आयुक्त रेणुका सुकुमार ने कहा कि मौजूदा वर्ष में देश में 189 और राज्य में 16 पुलिस कर्मियों की अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए मृत्यु हुई है।

इस दौरान तीन सौ राउंड फायर कर, पुलिस वाद्ययंत्र की ओर से राष्ट्रगान बजाकर शहीद पुलिसकर्मियों को सलामी दी गई। दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा को श्रद्धांजलि दी। आंतरिक सुरक्षा विभाग के आईजी (पुलिस महानिरीक्षक) विपुल कुमार, डीसीपी राजीव एम., रवीश सी.आर., यल्लप्पा काशप्पनवर, व्यवसायी डॉ. वी.एस.वी. प्रसाद, पूर्व सांसद प्रो. आई.जी. सनदी, महेंद्र सिंघी, डी.के. चव्हाण, सतीश मेहरावड़े आदि उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *