विधायक टेंगिनकाई ने साधा निशाना
हुब्बल्ली. विधायक महेश टेंगिनकाई ने कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी की राजनीति शुरू हो गई है। अब कांग्रेस में एक घर चार दरवाजे हो गए हैं।
शहर में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए टेंगिनकाई ने कहा कि कांग्रेस में फिलहाल सिध्दरामय्या, डीके शिवकुमार, डॉ. जी परमेश्वर, सतीश जारकीहोली के गुट हैं। इनमें मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चाएं और घमासान चल रही है परन्तु हमने निंदा नहीं की है।
भाजपा विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के डीके शिवकुमार के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए टेंगिनकाई ने कहा कि भाजपा का कोई भी विधायक कांग्रेस में नहीं जाएगा। मार्च-अप्रेल तक इंतेजार की जिए राजीतिक घटनाक्रम के बारे में पता चल जाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य में फिर से धर्मांतरण की गतिविधियां चल रही है। इसी कारण भाजपा सरकार ने धर्मांतरण प्रतिबंध विधेयक लागू किया है। मुख्यमंत्री सिध्दरामय्या के समुदाय के बालक को कोलार में धर्मांतरण करने की जानकारी है। सिद्धरामय्या क्या इसका विरोध करेंगे।
ऑपरेशन कमल को लेकर पूछे गए सवाल पर विधायक महेश ने कहा कि भाजपा की ओर से किसी प्रकार का कोई ऑपरेशन कमल नहीं किया जाएगा। राज्य की जनता ने भाजपा को विपक्ष का स्थान दिया है। इसके चलते रचनात्मक संघर्ष किया जाएगा। ऑपरेशन हस्त का कार्य कांग्रेस ही कर रही है।
संवाददाता सम्मेलन में पार्षद वीरन्ना सवडी, संतोष चौहान, सीमा मोगलिशेट्टर, रवि नायक आदि उपस्थित थे।