
कलबुर्गी. कांग्रेस प्रत्याशी अल्लम प्रभु पाटिल नेलोगी ने कहा कि नगर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र में सोमवार की रात संगमेश कॉलोनी और विद्यानगर में भाजपा विधायक दत्तात्रेय पाटिल रेवूर और उनके साथियों को शराब और पैसा बांटने के दौरान ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने रंगे हाथों पकड़ा है। इस बारे में तुरन्त मामला दर्ज कर कार्रवाई करनी चाहिए।
शहर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नेलोगी ने कहा कि रात में घर में रुपए, शराब और पर्चे संग्रह करके रखे गए थे। विधायक दत्तात्रेय पाटिल खुद कंधे पर रुपयों की थैली रखकर पैसे बांट रहे थे। इस पर हमारे कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाया है। इस बीच हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया। इस दौरान धक्का-मुक्की के बीच विधायक फरार हो गए। इस दौरान भाजपा नेता शिवानंद हुली को स्वयं जिला निर्वाचन अधिकारी यशवंत गुरुकर ने मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार किया है। इस दौरान पैसे का बैग, पर्चे और शराब जब्त कर लिया गया है। इसकी जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत भी की गई है।
उन्होंने कहा कि जब यह पूरी घटना हुई तब मैं भी मौजूद था। विधायक ने हमें देखकर फरार हो गए। विधायक के स्वयं पैसे बांटने में शामिल होने के कारण तत्काल कार्रवाई करने के लिए चुनाव अधिकारी ने न केवल मौके पर पहुंचकर देखा बल्कि सिनेमाई तरीके से आरोपियों का पीछा भी किया। इसलिए मामला दर्ज करना चाहिए।
संवाददाता सम्मेलन में राजगोपालरेड्डी मुदिराज, डॉ. किरण पाटिल, श्याम नाटीकार, प्रवीण हरवाल, लिंगराज तारफाइले उपस्थित थे।