हुब्बल्ली पत्रकारों से बातचीत करते ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिम (एआईएमआईएम) पार्टी के कर्नाटक राज्य महासचिव अब्दुल लतीफ खान पठान।

हुब्बल्ली. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिम (एआईएमआईएम) पार्टी के कर्नाटक राज्य महासचिव अब्दुल लतीफ खान पठान ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी मंगलवार 2 मई को हुब्बल्ली-धारवाड़ पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार के प्रचार के लिए हुब्बल्ली आएंगे।
शहर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पठान ने कहा कि उस दिन दोपहर 3 से 6 बजे तक ओवैसी शहर के हंस होटल में पार्टी कार्यकर्ताओं और गणमान्य लोगों के साथ बैठक करेंगे और वर्तमान और भविष्य की राजनीति पर चर्चा करेंगे। प्रवेश केवल विशेष आमंत्रितों तक ही सीमित है।
उन्होंने कहा कि शहर के मंटूर रोड मैदान में शाम सात बजे एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है। 6 और 7 मई को हुब्बल्ली-धारवाड़ पूर्व विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर वोट मांगेंगे। विशाल रैली कर उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगे।
पूर्व विधानसभा क्षेत्र से ही पार्टी का विजय पताका फहराएगा। 158 लोगों का मामला, दरगाह तोड़े जाने और ईदगाह मैदान केस के बारे में लोग जानते हैं। उसके लिए ओवैसी राज्य के पांच दिनों के दौरे में से तीन दिन हुब्बल्ली में ही प्रचार करेंगे।
पठान ने कहा कि टीपू के गणों को अपनाना चाहिए। भाजपा उनके नाम पर राजनीति कर रही है। जन्मदिन का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए।
ईदगाह मैदान में टीपू जयंती मनाना ठीक नहीं है। गणेश चतुर्थी को मौका देकर नगर निगम ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया है।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने बसवनबागेवाडी और पूर्व विधानसभा क्षेत्र में आधिकारिक उम्मीदवार को उतारा है। हुब्बल्ली में रैली समाप्त होने के बाद ओवैसी की जमखंड़ी में पदयात्रा और सभा होगी। 4 तथा 5 मई को बसवनबागेवाडी और कोलार में सभाएं होंगी।
पठान ने कहा कि एआईएमआईएम के टिकट के लिए 37 आवेदन प्राप्त हुए थे। 20 आवेदनों का जेडीएस के साथ समझौता किया है। हुब्बल्ली-धारवाड़ पूर्व विधानसभा क्षेत्र में दबाव बनाने के बाद भी हमने नहीं माना।
संवाददाता सम्मेलन में पूर्व निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार दुर्गाप्पा कशप्पा बिजवाड़, लक्ष्मी बिजवाड़, एस.एन. बाडिगेर, नजीर अहमद होन्याल, राकेश बसवराज आदि उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *