DUE TO HEAVY RAIN HAVOC IN HUBBALLI SO MANY TREES FALL ONE OF TREE FALLING ON ELECTRIC POL AND DAMAGED BOLERA VEHICALE WHICH PARKED AND NO INJURI IN HUBBALLI ON TODAY KIRAN BAKALE -PTI HUBBALLI
DUE TO HEAVY RAIN HAVOC IN HUBBALLI SO MANY TREES FALL ONE OF TREE FALLING ON ELECTRIC POL AND DAMAGED BOLERA VEHICALE WHICH PARKED AND NO INJURI IN HUBBALLI ON TODAY KIRAN BAKALE -PTI HUBBALLI

खराब ट्रांसफार्मर किए दुरुस्त, गिरे खंभों को फिर लगाया
हुब्बल्ली
. आंधी के साथ तीन दिन पूर्व हुई बारिश से हेस्कॉम को लगभग 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ। शहर भर में बिजली के 60 खंभे गिर गए जबकि दो ट्रांसफार्मर खराब हो गए। आंधी के साथ आधे घंटे तक हुई बारिश से विश्वेश्वर नगर, विजय नगर, गुजरात भवन, अजंता होटल, पुरानी हुब्बल्ली, औद्योगिक क्षेत्र, उणकल, अशोक नगर, विद्यानगर, शिरूर पार्क, बापूजी नगर, किम्स समेत शहर में विभिन्न जगहों पर बिजली के खंभे गिर गए। इससे गुरुवार शाम तक कई जगह बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी थी।

बारिश बनी बाधा

विशाल पेड़ तथा टहनियां बिजली की तारों पर गिरने से कुछ जगहों पर बिजली के खंभे टूट कर गिर गए। हेस्कॉम तथा महानगर निगम के कर्मचारियों ने बुधवार शाम से ही पेड़ तथा खंभों को हटाने का कार्य शुरू किया। गुरुवार शाम को भी तेज हवा के साथ कुछ देर तक बारिश होने से कार्रवाई में बाधी पहुंची।
बापूजी नगर के हनुमंत का कहना है कि कई वर्षों से स्थानांतरित नहीं किए गए बिजली के खंभे जर्जरित हुए हैं, जो तेज हवा चलने पर गिर रहे हैं। फिर से ऐसी घटनाएं होकर जान-माल का नुकसान होने से पहले ही शहर के विभिन्न जगहों पर स्थित पुराने खंभों को स्थानांतरित करना चाहिए वरना तब भी इसी प्रकार की समस्या होगी।

70 से अधिक खंभों को पुन: लगाया

खंभों के गिरने से बिजली जाल ग्राउण्ड होते ही तुरन्त बिजली उपकेंद्रों में मौजूद स्विच स्वचालित तौर पर ट्रिप होते हैं। इसके चलते खंभों के गिरने पर बिजली से होने वाला खतरा कम रहता है। इसके अलावा खंभे गिरने की जानकारी मिलते ही हेस्कॉम कर्मचारी मौके पर पहुंचने के साथ लोग भी हेस्कॉम हेल्पलाइन पर कॉल करके जानकारी देते हैं। इसके चलते कार्रवाई शीघ्र चलती है। आंधी के कारण गिरे 70 से अधिक खंभों को दुबारा लगाकर तुरन्त बिजली कनेक्शन उपलब्ध किया गया है।
-जी. कृष्णप्पा, सहायक अभियंता, हुब्बल्ली शहर विभाग, हेस्कॉम

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *