केश्वापुर थाने में मामला दर्ज
हुब्बल्ली. विधायक जगदीश शेट्टर के भाजपा टिकट खोने के बाद मधुरा कॉलोनी में विरोध प्रदर्शन करने वाले शेट्टर के समर्थकों के खिलाफ केश्वापुर थाने में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।
हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम के पार्षद वीरन्ना सवडी, नागेश कलबुर्गी और भारती तप्पल समेत सात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत में कहा गया है कि उन्होंने चुनाव अधिकारियों से पूर्व अनुमति लिए बिना विरोध प्रदर्शन कर जनता को परेशानी में डाला है। इसी तरह रमेश भवन के पास प्रदर्शन करने वाले विनय सज्जन, परम के. और शंकर सुंकद समेत सात लोगों के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया है। दो दिन पहले 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में शेट्टर के समर्थकों के खिलाफ अब तक तीन मामले दर्ज किए गए हैं।
एआईएमआईएम उम्मीदवार के खिलाफ मामला दर्ज
एआईएमआईएम उम्मीदवार दुर्गाप्पा बिजवाड़ समेत तीन अन्य के खिलाफ बिना प्रकाशक के नाम के चुनाव प्रचार पत्रक छापने का मामला बेंडिगेरी थाने में दर्ज किया गया है।
उडऩ दस्ता (फ्लाइंग स्क्वाड) के सदस्य मंजूनाथ हुब्बल्ली ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर मंजूनाथ पाटिल, मेहबूबसाब कंचगार और दुर्गाप्पा बिजवाड़ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, आरोपी प्रकाशक के नाम के बिना शहर में शंकरमठ के पास निंगप्पा प्रिंटिंग प्रेस से हुब्बल्ली-धारवाड़ पूर्वी निर्वाचन क्षेत्र के एआईएमआईएम पार्टी के उम्मीदवार दुर्गाप्पा को वोट देने की मांग के पर्चे प्रकाशक के नाम के बिना छापकर वितरित कर रहे थे।
35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
चंद्रशेखर गोकाक को हुब्बल्ली-धारवाड़ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का टिकट नहीं देने के कारण शहर के संगोली रायन्ना सर्किल पर 12 अप्रेल को प्रदर्शन करने वाले समर्थकों के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।
चुनाव अधिकारी (रिटर्निंग ऑफिसर) ने गोकाक के समर्थक मुनिराज गोकाक समेत 35 अन्य के खिलाफ उपनगर थाने में मामला दर्ज कराया है। शिकायत में कहा गया है कि जब आचार संहिता लागू थी, तब भी उन्होंने बिना पूर्व अनुमति लिए प्रदर्शन किया और वाहनों की आवाजाही को बाधित किया।