
फैज अहमद शेख ने की निंदा
हुब्बल्ली. जेडीएस राज्य इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष फैज अहमद शेख ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से 4 फीसदी आरक्षण रद्द करना मुसलमानों के साथ अन्याय है।
शहर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शेख ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने अपने कार्यकाल में मुसलमानों को 4 फीसदी आरक्षण दिया था। परिणामस्वरूप कई मुसलमान अच्छे पदों पर जाने में सक्षम हो पाए थे। मुसलमानों की स्थिति का अध्ययन करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से गठित राजेंद्र सच्चर कमेटी की रिपोर्ट भी लंबित पड़ी है। अब राज्य सरकार के भी आरक्षण रद्द करने से मुसलमानों के साथ अन्याय हुआ है। पार्टी के नेताओं ने कहा है कि अगर जेडीएस के सत्ता में आने पर वे उस आरक्षण को फिर से लागू करेंगे, जिसे मौजूदा सरकार ने खत्म कर दिया है।