आरक्षण की मांग
हुब्बल्ली. कुडलसंगम पंचमसाली पीठ के बसवजय मृत्युंजय स्वामी ने कहा कि पंचमसाली समाज के लिए 2ए आरक्षण की मांग को लेकर हमने 5 जिलों में राजमार्गों को अवरुद्ध कर इष्टलिंग की पूजा करके विरोध प्रदर्शन किया है। सरकार को शेष 25 जिलों में यह संघर्ष शुरू करने से पहले हमारी मांग पूरी करनी चाहिए।

शहर के गब्बर क्रॉस के पास पुणे-बेंगलूरु राजमार्ग को अवरुद्ध कर इष्टलिंग की पूजा कर किए गए प्रदर्शन को संबोधित करते हुए बसवजय मृत्युंजय स्वामी ने कहा कि हम तीन साल से आरक्षण के लिए आंदोलन कर रहे हैं। अगर सरकार हमारी मांग पूरी नहीं करती है, तो हम बेलगावी में सुवर्ण विधान सौधा जाएंगे और इष्टलिंग की पूजा कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने 2डी आरक्षण दिया था, तो हमने इसका स्वागत किया था परन्तु अगले ही दिन चुनाव आचार संहिता लागू होने से हाथ आया निवाला मुंह तक नहीं पहुंचा। यहां तक कि वर्तमान मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है। भाजपा हो या कांग्रेस सरकार, हम तब तक आंदोलन बंद नहीं करेंगे जब तक हमें आरक्षण नहीं मिल जाता। हम आंदोलन और तेज करेंगे।

उन्होंने कहा कि हमारे समाज से 11 कांग्रेस विधायक और दो मंत्री हैं। हमें आरक्षण चाहिए, इसके लिए विधायकों को भी आवाज उठानी चाहिए। पूर्व विधायक पीसी सिद्धनगौडर ने कहा कि अगर समाज मजबूत होगा तो प्रधानमंत्री मोदी या मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या दरवाजे पर आएंगे।

पंचमसाली संघर्ष समिति धारवाड़ जिला इकाई के अध्यक्ष निंगन्ना करिकट्टी, दीपा नागराज गौरी, जी.जी. द्यामनगौडर, राजशेखर मेणसिनकाई ने विचार व्यक्त किया। पूर्व विधायक एस.आई चिक्कनगौडर उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *