ईदगाह मैदान में मनाया गणेशोत्सव
हुब्बल्ली. शहर के रानी चन्नम्मा सर्कल के पास स्थित ईदगाह मैदान में मंगलवार को गणेश प्रतिमा स्थापित की गई। इससे पहले मूरुसाविरमठ परिसर से ईदगाह मैदान तक गणेश प्रतिमा का जुलूस निकाला गया।

जुलूस महावीर गली, तुलजाभवानी सर्कल, दाजीबानपेट, अंचटगेरी ओणी से होते हुए रायन्ना सर्कल पहुंचा और मूर्ति को ईदगाह मैदान में स्थापित की गई। पंचवाद्य, ढोल, झांझ समूहों ने भाग लिया था। भारत माता का आदमकद चित्र, भगवाध्वज और भगवा झंडे लहराए। इसमें भाजपा, आरएसएस, हिंदू जागरण मंच, श्रीराम सेना, वीएचपी समेत कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता और श्रद्धालु शामिल हुए थे।

पुलिस की पैनी नजर

जुलूस के रास्ते पर पुलिस का घेरा लगा दिया गया था। डीसीपी राजीव एम. के नेतृत्व में आवश्यक एहतियाती कदम उठाए गए थे। रैपिड एक्शन फोर्स के जवान, सीएआर की टुकडिय़ां शामिल थीं। दूसरी ओर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए व्यापक पुलिस सुरक्षा तैनात की गई है और मंगलवार को शहर की मुख्य सडक़ों पर पैनी नजर रखी गई है। पुलिस ने संदिग्ध नजर आने वाले लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। चार संगठनों में से एक को केवल तीन दिन गणेशोत्सव मनाने की अनुमति दी गई है, जबकि हुब्बल्ली धारवाड़ महानगर निगम की ओर से बाकी दिनों में गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है।

हुब्बल्ली धारवाड़ महानगर निगम की ओर से ईदगाह मैदान में गणेशोत्सव मनाने की अनुमति देने के चलते काफी घटनाक्रम हो रहे हैं, हुब्बल्ली अंजुमन इस्लाम संस्था ने कानूनी लड़ाई की भी योजना बनाई है इसके चलते इस बार बहुत नाजुक माहौल है।

इन सभी घटनाक्रमों के बीच ईदगाह मैदान पर भारी पुलिस सुरक्षा उपलब्ध की गई है। हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर पुलिस आयुक्तालय की ओर से 1500 से अधिक पुलिस कर्मियों सहित केएसआरपी की एक टुकड़ी को मौके पर तैनात किया गया है। कोई भी अप्रिय घटना न हो इसकी जिम्मेदारी हुब्बल्ली धारवाड़ पुलिस आयुक्त रेणुका सुकुमार ने खुद ली है।

धूमधाम के साथ की स्थापना

वाणिज्यिक शहर हुब्बल्ली के केंद्र में स्थित ईदगाह मैदान में काफी विरोध के बावजूद अनुमति प्राप्त कर भव्य शोभा यात्रा के साथ गणपति की स्थापना की गई। विधायक महेश टेंगिनकाई और हिंदू संगठनों के नेताओं ने भव्य जुलूस के साथ गणेश मूर्ति की स्थापना की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *