उडुपी के कापू विधानसभा क्षेत्र के उच्चिल में आयोजित मछुआरों के साथ संवाद कार्यक्रम और कांग्रेस उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार भाषण को संबोधित करते कांग्रेस नेता राहुल गांधी।

उच्चिल में मछुआरों के साथ संवाद कार्यक्रम में राहुल ने किया वादा
उडुपी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो मछुआरों के लिए दस लाख रुपए का जीवन बीमा, मछुआरों के लिए एक लाख रुपए बिना ब्याज ऋण तथा 25 हजार रुपए सब्सिडी के साथ 500 लीटर डीजल वितरित करेंगे।
वे गुरुवार को कापू विधानसभा क्षेत्र के उच्चिल में आयोजित मछुआरों के साथ संवाद कार्यक्रम और कांग्रेस उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार भाषण में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पहले ही राज्य की जनता के लिए चार गारंटी की घोषणा कर चुकी है और हम सत्ता में आने के बाद उसी दिन कैबिनेट की बैठक कर गारंटी कार्ड में घोषित चार घोषणाओं को पूरा करने के लिए बाध्य हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में सत्ताधारी भाजपा सरकार पैसे और बाहुबल के जरिए सत्ता में आई है, इसीलिए वह पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है। कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाएं। सत्ता में आते ही अच्छी योजनाओं को लागू कर लोगों का मन जीतने की कोशिश की जाएगी।
कापू विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विनय कुमार सोरके, उडुपी निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी प्रसाद राज कांचन, एआईसीसी महासचिव वेणुगोपाल एम., विधान परिषद में विपक्ष के नेता बी.के. हरिप्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री वीरप्पा मोइली, प्रताप चंद्र शेट्टी, टीएन प्रतापन, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक कुमार कोडवुरु, कापू ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नवीन चंद्र सुवर्णा, प्रमुख एम.ए. गफूर, देवीप्रसाद शेट्टी, राजशेखर कोट्यान, नवीन चंद्र शेट्टी, कापू दिवाकर शेट्टी, भावना, गीता वागले, वेरोनिका कॉर्नेलियो, दीपक कोट्यान, प्रशांत जत्तन्ना, मंजुनाथ सोनेगार, विश्वास अमीन, सरला कांचन, शिवाजी सुवर्णा समेत अन्य उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *