चित्तपुर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार एवं केपीसीसी सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख प्रियांक खरगे।
चित्तपुर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार एवं केपीसीसी सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख प्रियांक खरगे।

प्रियांक खरगे कसा तंज
कलबुर्गी.
चित्तपुर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार एवं केपीसीसी सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख प्रियांक खरगे ने चुटकी लेते हुए कहा कि फाइटर रवि, साइलेंट सुनील, सैंट्रो रवि शामिल कर भाजपा ने राउडी मोर्चा इकाई खोली है। इस राउडी (उपद्रवी) मोर्चे के लिए कलबुर्गी में उपयुक्त अध्यक्ष (मणिकांत राठौड़ा) मिल गया है।
शहर में रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रियांक खरगे ने कहा कि हाल ही में बेंगलूरु आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके स्वागत के लिए लाइन में खड़े उपद्रवी रवि से हाथ मिलाया था। यह मुझे बहुत देर से याद आया। तब पता चला कि उन्हें (मणिकण्ठ को) साष्टांग दंडवत करते हैं।
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई उनके (मणिकांत के) बचाव में आए। इसके बाद बुलडोजर बाबा के नाम से मशहूर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आए थे। मैं निराश हूं कि प्रधानमंत्री मोदी चित्तपुर नहीं आए हैं। यहां आकर क्या कहेंगे इसे लेकर जिज्ञासा बनी हुई थी।
भाजपा मूंह खोलती है तो राम राज्य निर्माण की बात करती है। क्या उपद्रवियों को साथ रखकर रामराज्य निर्माण करेंगे? क्या आपके रामराज्य में मर्यादा पुरुष चावल चुराते हैं? क्या गरीब बच्चों का मिल्क पाउडर चुराते हैं? क्या बार और ढाबों में शोर मचाते हैं? क्या हत्या का प्रयास करते हैं? आप किस तरह का रामराज्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं, इस पर एक नजऱ डालें।
प्रदेश भाजपा चुनाव सह प्रभारी के. अन्नामलाई के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कि प्रियांक खरगे ने मणिकंठ के खिलाफ 40 मामले दर्ज किए हैं, खरगे ने कहा कि पूर्व आईपीएस अधिकारी अन्नामलाई किसी काम के नहीं हैं। आईपीएस पास करने के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा कैसे दर्ज करना है, क्या यह नहीं पता? क्या अन्नामलाई जब आईपीएस अधिकारी थे तब राजनीतिक दबाव में केस कर रहे थे? क्या उन्हें कोई होश है? हाथ-पैर पकडऩे वाले और बुद्धिहीन व्यक्ति को अध्यक्ष बनाने पर भाजपा का क्या भला होगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस जीत रही है, इस कारण भाजपा ने हताशा में प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। कुछ करो और यह चुनाव जितवाओं कहकर हाथ पैर पकड़े होंगे। इसलिए वे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को निशाना बनाकर आईटी छापेमारी करवा रहे हैं। छापेमारी का शिकार लोगों के साथ कांग्रेस खड़ी होगी। हम कानून के अनुसार कार्रवाई करेंगे।
भाजपा छोडकऱ कांग्रेस में शामिल हुए नेता अरविंद चव्हाण ने कहा कि भाजपा अपने सिध्दांत और विचारधारा को बेचकर निचले स्तर की राजनीति में उतर गई है। कांग्रेस में शामिल हुए अभी दो हफ्ते भी नहीं हुए हैं। आयकर अधिकारी मेरे घर, होटल और क्रशर मशीन इकाई पर पहले ही छापेमारी कर की है। इसके जरिए उन्हें कांग्रेस के पक्ष में काम करने से रोक रहे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *