भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा
हुब्बल्ली. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता, राज्यसभा सदस्य गौरव भाटिया ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव डबल इंजन वाली भाजपा सरकार और ट्रबल इंजन कांग्रेस के बीच की लड़ाई है।

हुब्बल्ली में रविवार को भाजपा मीडिया सेंटर का उद्घाटन करने के बाद संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए भाटिया ने कहा कि कांग्रेस ट्रबल इंजन है।

कांग्रेस नेता आपस में लड़ रहे हैं। एक बाईं ओर जा रहा है, तो दूसरा दाईं ओर जा रहा है। ट्रबल इंजन कांग्रेस सत्ता के लिए लड़ रही है। डबल इंजन वाली भाजपा सरकार ने कन्नड़िगाओं का दिल जीत लिया है। यह तय है कि भाजपा फिर से कर्नाटक की सत्ता में आएगी।

कांग्रेस और जद-एस की मानसिकता अस्वस्थ

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और जद-एस अस्वस्थ मानसिकता में हैं। यही कारण है कि वे मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और भाजपा के लिए प्रचार कर रहे कन्नड़ फिल्म अभिनेता सुदीप की आलोचना कर रहे हैं। हर किसी को चुनाव में किसी भी व्यक्ति या पार्टी का समर्थन करने की स्वतंत्रता है। इसी तरह सुदीप ने बोम्मई और भाजपा को समर्थन देने का फैसला किया है। सुदीप का पालन-पोषण राहुल गांधी जैसे परिवार में नहीं हुआ है। आदिवासी समुदाय से आकर कन्नडिगाओं के पसंदीदा अभिनेता बने सुदीप की आलोचना कर रहे कांग्रेस और जद-एस को लोग सही सबक सिखाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आलोचना की है कि भाजपा नेताओं की कोई छवि नहीं होने के कारण सुदीप को चुनाव प्रचार के लिए इसलिए लाया गया है। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की टुकड़े गैंग के सदस्यों के साथ थे। स्वरा भास्कर जैसी एक्ट्रेस भी थीं। सवाल किया कि राहुल की क्यों छवि नहीं थी जो स्वरा बुलाया गया था। सडीपीआई, पीएफआई जैसी देश विरोधी संगठनों के नेताओं के साथ कांग्रेसी नेता मंच साझा करते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *