
हुब्बल्ली. केपीसीसी प्रचार समिति के अध्यक्ष एमबी पाटिल ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से की शिकायत में कहा है कि ऐसा देखा गया है कि कुछ लोग मेरे और मेरे परिवार और मेरे करीबी दोस्तों के फोन कॉल विवरण का दुरुपयोग कर रहे हैं, इसलिए मेरे फोन कॉल का विवरण (कॉल इतिहास) किसी को नहीं देना चाहिए।
उन्होंने शिकायत में आरोप लगाया कि राजनीतिक द्वेष के कारण कुछ लोग विजयपुर जिले को छोडक़र बेलगावी, बागलकोट, कलबुरर्गी और अन्य जिलों में मेरे फोन कॉल्स के विवरण (कॉल हिस्ट्री) को निकलवा रहे हैं। चुनाव नजदीक आने के चलते हमारे विरोधी यह कृत्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मेरे मोबाइल फोन कॉल विवरण के साथ, मेरी पत्नी आशा पाटिल, भाई, विधान परिषद सदस्य सुनीलगौड़ा पाटिल, बेटे बसनगौड़ा पाटिल और बीएलडीई संगठन के प्रचार अधिकारी महंतेश बिरादर के फोन कॉल विवरण निकलवाने के बारे में हमारे संज्ञान में आया है।
यह निजी जानकारी चुराने का प्रयास है। इस कारण हमारे सभी के फोन कॉल्स (कॉल हिस्ट्री) की डिटेल किसी को नहीं देनी चाहिए। अगर दी गई तो इसके लिए पूरी तरह से मोबाइल फोन कंपनी (एजेंसी) और पुलिस विभाग जिम्मेदार होंगे।