हुब्बल्ली के बैरिदेवरकोप्पा में गुरुवार को रोड शो करते मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई।
हुब्बल्ली के बैरिदेवरकोप्पा में गुरुवार को रोड शो करते मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई।

सीएम बोम्मई ने लगाया आरोप
हुब्बल्ली.
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि बोम्मई ने कांग्रेस के खिलाफ गरजते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने 2013 से 2018 तक आने वाले विकास के पैसे को हड़प लिया है।
बोम्मई गुरुवार को शहर के बैरिदेवरकोप्पा में हुब्बल्ली-धारवाड़ सेंट्रल क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार महेश टेंगिनकाई के समर्थन में रोड शो कर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
बोम्मई ने कहा कि इस कस्बे से उनका 4 दशकों का नाता है। यह एक बहुत ही खास गांव है। यहां के लोग समझदार हैं। पहले यहां न तो संपर्क मार्ग था और न ही स्कूल भवन। हुब्बल्ली धारवाड़ के विकास मामले में केंद्र सरकार ने हुब्बल्ली को 500 करोड़ रुपए की स्मार्ट सिटी परियोजना दी है। हुब्बल्ली तालुक के विकास के लिए प्रधानमंत्री की योजना और राज्य सरकार की चिंता इसका कारण है।
हुब्बल्ली-धारवाड़ बेंगलूरु के बाद सबसे बड़ा महानगर है। धारवाड़ इंडस्ट्रियल इस्टेट सहित कई कारखाने हमारे पिता के समय में बने थे। जब से मैं राज्य का मुख्यमंत्री बना हूं, एफएमसीजी क्लस्टर योजना के माध्यम से एक लाख युवाओं को रोजगार मिल रहा है। 284 करोड़ रुपए की लागत से जयदेव हार्ट हॉस्पिटल पर काम शुरू हो गया है। हम हुब्बल्ली और धारवाड़ के व्यापक विकास के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के तौर पर किसानों, छात्रों और महिलाओं के लिए विशेष कार्यक्रम दिए हैं।
कीचड़ में भी कमल खिलता है
जो हमारे नेता थे वो आज कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस पार्टी को साफ करने वालों उन लोगों के हाथ में दिया जा रहा है परन्तु कमल कीचड़ में खिलता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं से हमारा राज्य विकास देख रहा है। डबल इंजन की सरकार ने लड़कियों को पीयूसी तक स्थित मुफ्त शिक्षा को अब स्नातक स्तर तक बढ़ा कर, छात्राओं के लिए मुफ्त बस पास, युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार देने वाले स्वामी विवेकानंद युवाशक्ति और स्त्रीशक्ति योजनाएं, किसानों के बच्चों के लिए शिक्षा निधि देने के जरिए शहरों और गांवों का विकास कर रही है। इसलिए हमारे उम्मीदवार को वोट देकर रिकॉर्ड अंतर से जीतना चाहिए। तभी हुब्बल्ली और धारवाड़ के विकास को गति मिलेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *