
जोशी के नेतृत्व में टेगिनकाई ने सौंपा नामांकन
समर्थकों के लगाए जिंदाबाद के नारों से गूंजी सड़कें
हुब्बल्ली. विधानसभा चुनाव-2023 के नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को धारवाड़ ग्रामीण से विनय कुलकर्णी, हुब्बल्ली-धारवाड़ पश्चिम से दीपर चिंचोरे आर हुब्बल्ली-धारवाड़ मध्य से महेश टेंगिनकाई ने समेत प्रमुख पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन सौंपा।
धारवाड़-71 ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनय कुलकर्णी की ओर से उनकी पत्नी शिवलीला कुलकर्णी, निर्दलीय उम्मीदवार तवनप्पा अष्टगी, जनजागृति संघ के अध्यक्ष बसवराज कोरवर तथा अन्य निर्दलीयों ने नामांकन सौंपा।
धारवाड़ के शिवाजी सर्कल से तवनप्पा अष्टगी तथा बसवराज कोरवर ने विभिन्न वाद्य मेलों तथा समर्थकों के साथ उपविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचकर नामांकन सौंपा।
समर्थकों के लगाए जिंदाबाद के नारों से गूंजी सड़कें

धारवाड़ के सवदत्ती रोड स्थित मुरुघामठ से कांग्रेस उम्मीदवार विनय कुलकर्णी की ओर से उनकी पत्नी शिवलीला कुलकर्णी पदयात्रा के जरिए उपविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचकर नामांकन सौंपा। पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर, विधायक लक्ष्मी हेब्बलकर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ईश्वर शिवल्ली, अरविंद ऐगनगौडर, नेता चनबसप्पा मट्टी, कल्लप्पा पुडकलकट्टी आदि ने साथ दिया। इस दौरान विनय कुलकर्णी जिंदाबाद के नारों से सडक़ें गुंज उठीं।

नामांकन सौंपने जाते कांग्रेस उम्मदवार दीपक चिंचोरे।
हुब्बल्ली-धारवाड़ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार दीपक चिंचोरे ने केसीडी सर्कल स्थित गणपति मंदिर में पूजा कर पदयात्रा के जरिए महानगर निगम कार्यालय पहुंचकर पर्चा भरा। विधान परिषद के पूर्व सदस्य मोहन लिंबिकाई, पूर्व विधायक अज्जमपीर कादरी, महानगर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अल्ताफ हुसैन हल्लूर, नेता इस्माइल तमटगार, पीएच नीरलकेरी, डॉ. मयूर मोरे, नागराज गौरी, बसवराज कित्तूर, आरके पाटील, यासीन हावेरीपेट समेत कई उपस्थित थे। नामांकन सौंपने का अंतिम दिन होने के कारण गुरुवार को सभी उम्मीदवारों ने बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ जुलूस निकालने से कुछ समय तक वाहन यातायात बाधित रहा। तपती गर्मी के बावजूद विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवारों के नेता, कार्यकर्ता, समर्थकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया था। इस दौरान पुलिस ने पुख्ता बंदोबस्त किया था।

शेट्टर को चुनौती देने पहुंचे में टेंगिनकाई
पूरे राज्य में हाईवोल्टेज क्षेत्र में परिवर्तित हुब्बल्ली-धारवाड़ मध्य (सेंट्रल) विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार महेश टेंगिनकाई ने शक्ति प्रदर्शन के साथ पर्चा भरा। बुधवार को सांकेतिक तौर पर पर्चा भरा था। महेंश टेंगिनकाई ने गुरुवार को नागशेट्टिकोप्पा के मारुति मंदिर से खुले वाहन में विशाल जुलूस के साथ हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम कार्यालय पहुंचकर महानगर निगम आयुक्त एवं निर्वाचन अधिकारी गोपालकृष्ण बी. को नामांकन सौंपा। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने नेतृत्व में नागशेट्टिकोप्पा से केश्वापुर सर्वोदय सर्कल के जरिए अंबेडकर सर्कल से होते हुए महानगर निगम कार्यालय तक जुलूस निकाला गया। इसमें भाजपा नेता डॉ. महेश नालवाड, संतोष चौहान, राजन्ना कोरवी, बसवराज कुंदगोलमठ, संजय कपटकर, मेनका हुरली, सिध्दु मोगलिशेट्टर, दत्तमूर्ति कुलकर्णी, बीरप्पा खंडेकर समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थकों ने भाग लिया था।