भाजपा केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य एवं पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा।

बी.एस येडियूरप्पा ने की आलोचना
हुब्बल्ली
. भाजपा केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य एवं पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा ने कहा कि मैंने केजेपी का गठन कर बहुत बड़ा अपराध किया था। मैंने इसके लिए राज्य की जनता से माफी भी मांगी थी परन्तु शेट्टर की तरह कांग्रेस में शामिल नहीं हुआ।
शहर में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए येडियूरप्पा ने कहा कि हम जगदीश शेट्टर को हराने में कामयाब होंगे। किसी भी कारण से उन्हें माफ नहीं किया जाएगा। उन्होंने हमारी पार्टी को धोखा दिया है। शेट्टर के भाजपा में वापस आने का कोई सवाल ही नहीं है।

येडियूरप्पा ने शेट्टर को हराने का किया आह्वान

शहर के निजी होटल में मंगलवार रात हुब्बल्ली-धारवाड़ सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र के वीरशैव लिंगायत समुदाय की बैठक कर येडियूरप्पा ने समुदाय के नेताओं से जगदीश शेट्टर को हराने का आह्वान किया।
उन्होंने बैठक में तीन से चार बार दोहराते हुए कहा कि शेट्टर ने पार्टी के साथ विश्वासघात किया है इस बारे में सूचना देने के लिए वीरशैव लिंगायतों को आमंत्रित किया गया है। शेट्टर को किन किन मौकों पर कौन-कौन से पद पार्टी ने देकर नेता बनाया इस बारे में विस्तार से बताते हुए येडियूरप्पा ंने कहा कि उन्होंने पार्टी को गद्दार समझकर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है, जो अक्षम्य है। उन्हें हराना ही समाज का लक्ष्य होना चाहिए। पार्टी समर्थकों की घोषणा सुनकर घर में बैठे शेट्टर कांपना चाहिए।
येडियूरप्पा के भाषण समाप्त करते ही समुदाय के नेताओं में से एक ने कहा कि येडियूरप्पा, आप हमारे समुदाय के बड़े नेता हैं। आपको एक कॉल करना काफी है हम इसका ध्यानपूर्वक पालन करेंगे। इस पर बैठक में थालियों की गुंज होने लगी।
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि जगदीश शेट्टर हमारे लिए आदर्श थे। अब उनके खिलाफ पार्टी के वफादार कार्यकर्ता महेश टेंगिनकाई चुनाव लड़ रहे हैं, जो आपके हाथों में पले बड़े हुए हैं। उन्हें जितवाकर बेंगलूरु भेजना आपके हाथ में है। नए लोगों को राजनीति में आना चाहिए। आगामी दिनों में विश्व गुरु बनना चाहिए। अगर देश की संस्कृति को बदलना है तो कर्नाटक का सहयोग भी बहुत जरूरी है।
महेश टेंगिनकाई ने कहा कि भाजपा ने सिखाया है कि व्यक्ति से ज्यादा पार्टी महत्वपूर्ण है। वे टिकट के दावेदार भी नहीं थे। पार्टी ने उन्हें चिन्हित कर हुब्बल्ली-धारवाड़ सेंट्रल निर्वाचन क्षेत्र का टिकट दिया। यह क्षेत्र राज्य का ध्यान आकर्षित कर रहा है और आपके आशीर्वाद की आवश्यकता है। मतदान के लिए दिन सीमित होने के कारण सभी मतदाताओं तक पहुंचना संभव नहीं है। इसके चलते में येडियूरप्पा के नेतृत्व में बैठक की गई है।
धारवाड़ जिले के लगभग सभी लिंगायत नेताओं, लिंगायत समुदाय के पदाधिकारियों और हुब्बल्ली-धारवाड़ मध्य निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों ने भाग लिया था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *