विधानसभा अध्यक्ष यूटी खादर ने दिया निर्देश
बेलगावी सत्र
बेलगावी. विधानसभा अध्यक्ष यूटी खादर ने निर्देश दिया कि विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान कोई समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए सावधानी बरतनी चाहिए। मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों सहित सभी को आवश्यक आवास, भोजन और परिवहन सुविधाएं उपलब्ध करनी चाहिए। वे विधानसभा शीतकालीन सत्र के उपलक्ष्य में मंगलवार को शहर के सुवर्ण विधान सौधा सभागार में आयोजित अधिकारियों और विभिन्न समितियों के प्रमुखों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सत्र में कोई भी समस्या हो तो उच्च पदाधिकारियों के संज्ञान में लाना चाहिए। विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं समितियों को उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी को कुशलतापूर्वक निभाना चाहिए। कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करनी चाहिए।
खादर ने निर्देश दिया देते हुए कहा कि आवास, भोजन एवं परिवहन व्यवस्था पिछली बार की तरह जारी रखनी चाहिए। कुछ नई मांगें हो सकती हैं परन्तु हर साल की प्रथा का पालन करना चाहिए।
मुद्रण एवं लेखन सामग्री का भंडारण आवश्यकता के आधार पर थोड़ी अधिक मात्रा में करना चाहिए। जिन होटलों और सुवर्णा विधानसौधा में मंत्री, विधायक, अधिकारी, कर्मचारी रुकते हैं वहां आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए टीमें तैनात करनी चाहिए। सेल्फी स्पॉट ऐसा बनाया जाए कि बैकग्राउंड में सुवर्णसौधा नजर आ सके। कार्यवादी देखने आने वालों के लिए यह एक यादगार अवसर होना चाहिए।
विधान परिषद के सभापति बसवराज होरट्टी ने कहा कि विधानसौधा परिसर में चालकों और अन्य कर्मचारियों के लिए उचित दोपहर के भोजन की व्यवस्था करनी चाहिए। संभव हो तो कूपन दे सकते हैं। कार्यवाही देखने के लिए आने वाले स्कूली बच्चों की बसों को विधानसौधा के मुख्य द्वार तक जाने की अनुमति देनी चाहिए। विधानसौधा के सामने सुन्दर उद्यान निर्माण के संबंध में उद्यान एवं लोक निर्माण विभाग को समीक्षा कर प्रस्ताव सौंपना चाहिए। जिलाधिकारी नितेश पाटिल ने कहा कि बैठक में आवास, भोजन और परिवहन की व्यवस्था के लिए समितियों का गठन किया गया है, पहले ही कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं। पिछली बार कुछ होटलों में विधायकों के निजी सहायकों, गनमैन व अन्य लोगों के लिए कूपन के आधार पर भोजन की व्यवस्था की गई थी। इस बार भी इसे जारी रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि आवास आवंटन, अधिकारियों के विवरण सहित सभी जानकारी वाली क्यूआर कोड बुक की एक सॉफ्ट कॉपी सभी को वितरित की जाएगी। क्यूआर कोड सुवर्ण विधान सौधा के हर कोने में प्रदर्शित की जाएगी।
शहर पुलिस आयुक्त एसएन सिद्धरामप्पा ने कहा कि सत्र के दौरान सुरक्षा के लिए नियुक्त किए जाने वाले पुलिसकर्मियों के आवास के लिए अस्थायी टाउनशिप का निर्माण किया जा रहा है। जिला प्रशासन के समन्वय से कुल 22 स्थानों पर पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
विधान परिषद सचिव महालक्ष्मी, विधानसभा सचिव विशालाक्षी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हर्षल भोयर, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. भीमा शंकर गुलेद सहित अन्य उपस्थित थे।