पीड़ित ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
अब भाजपा कार्यकता जी तिम्मारेड्डी के साथ हुई धोखाधड़ी
पत्नी को टिकट दिलाने के नाम पर तीन जनों ने ठगे 21 लाख रुपए

कोप्पल. जालसाज चैत्रा कुंदापुर और गिरोह के कारोबारी गोविंद पुजारी के करोड़ों रुपए हड़पने की घटना सामने आने के बाद अब भाजपा से टिकट दिलाने की आड़ में हुए मामले एक के बाद एक सामने आ रहे हैं। उडुपी के कारोबारी गोविंद पुजारी के साथ की गई धोखाधड़ी की तर्ज पर कोप्पल के कनकगिरी के एक भाजपा कार्यकर्ता को लाखों रुपए का चूना लगाने का मामला देर से सामने आया है। इस बारे में बेंगलूरु के अशोक नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

यह दर्ज हुई शिकायत

शिकायत में बताया है कि कनकगिरी आरक्षित विधानसभा क्षेत्र से अपनी पत्नी को टिकट दिलाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाने वाले जी. तिम्मारेड्डी गिल्लेसूगुर ने लाखों रुपए गंवाए हैं। गायत्री तिम्मारेड्डी नाम की महिला कनकगिरी एससी आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के टिकट की दावेदार थी। इसके चलते उनके पति जी. तिम्मारेड्डी गिल्लेसूगुर ने अपनी पत्नी को भाजपा का टिकट दिलाने के लिए कड़ा संघर्ष किया था। इसी को ढाल बनाकर तीन जनों ने उन्हें टिकट देने का झांसा दिया है।

शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों ने खुद को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह के परिचित बताकर जी. तिम्मारेड्डी को धोखा देने वालों ने बताया था कि वे राज्य में सर्वे कर रहे हैं, जिसमें आपका नाम सबसे आगे लाएंगे। खुद को केंद्रीय भाजपा चुनाव सर्वेक्षण प्रमुख के रूप में पेश करने वाले विशाल नाग पर विश्वास करके जी तिम्मारेड्डी गिल्लेसूगुर ने बेंगलूरु के एक निजी होटल में 21 लाख रुपए दिए थे।

नहीं मिला टिकट

अंत में टिकट भी नहीं मिले और पैसे भी वापस नहीं आने के चलते जी तिम्मारेड्डी गिल्लेसूगुर ने बेंगलूरु के अशोकनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई और शिकायत में बताया कि आरोपियों ने उनके जैसे कई लोगों को धोखा दिया है।

एक अधिकारी ने बताया कि भाजपा के खेमे में ही अफवाह फैली है कि हिंसक भाषण, नफरत फैलाने वाले भाषण और हिंदुत्व के नाम पर समाज के सौहार्द को नष्ट करने वाली भाजपा की युवा शक्ति ने कई लोगों को टिकट दिलवाने के नाम पर धोखा दिया है। मामला दर्ज करने पर पुलिस विभाग कार्रवाई करेगा।

इनके खिलाफ दर्ज शिकायत

कोप्पल में भी जालसाज चैत्रा कुंदापुर और गैंग की तर्ज ही धोखाधड़ी की गई है, दिल्ली के विशाल नाग, बेंगलूरु के जीतू और गौरव पर जी. तिम्मारेड्डी गिल्लेसूगुर से 21 लाख रुपए लेकर झांसा देने का आरोप लगाया है। इस सिलसिले में 19 जुलाई को जी तिम्मारेड्डी गिल्लेसूगुर ने बेंगलूरु के अशोक नगर पुलिस थाने में तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *