
मलेनाडु में फिर केएफडी का खौफ
चिक्कमगलूरु. मलेनाडु में एक बार फिर से मंकी फीवर का पता चला है और इस साल का पहला केएफडी (मंकी फीवर) का मामला सामने आना खौफ का कारण बना है।
कोप्पा में काम करने वाले बालेहोन्नूर के एक व्यक्ति में केएफडी का पता चला है।
बुखार से पीडि़त होने पर स्वास्थ्य विभाग ने उसे जांच के लिए भेजा था। इस दौरान केएफडी का मामाला होने का पता चला।
मलेनडु में फिर से मंकी फीवर का खतरा मंडरा रहा है और स्वास्थ्य विभाग ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। जिस जगह से मामला मिला वहां और उसके आसपास के हर शख्स पर नजर रखी जा रही है।