PRIYANKA GANDHI VADRA ON ROAD SHOW IN KUNDAGOL CONSTITUENCY TALUK IN DHARAWAD DIST CONGRESS CANDIDATE KIRAN BAKALE -HUBBALLI
कुंदगोल में रोड शो के दौरान लोगों का अभिवादन करतीं एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने लगाया आरोप
कुंदगोल में किया रोड शो
हुब्बल्ली.
एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव में वोट पाने के लिए बेतुकी बातें करते हैं। इतना ही नहीं भाजपा ने कोविड जैसी संकट की स्थिति में भी लूटा है।
वे कुंदगोल कस्बे में शनिवार को कांग्रेस के कब्जे वाले कुंदगोल विधानसभा क्षेत्र की उम्मीदवार कुसुमावती शिवल्ली के समर्थन में रोड शो करने के बाद आयोजित प्रचार रैली को संबोधित कर रहीं थी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर परिवार की महिला प्रमुख को प्रतिमाह दो हजार रुपए सहायता राशि, हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली, 10 किलो चावल नि:शुल्क दिया जाएगा। इसके अलावा महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध की जाएगी। यह चुनाव आपके बच्चों का भविष्य तय करेगा। इसके चलते कांग्रेस पार्टी को समर्थन करना चाहिए।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि किसानों की फसल के लिए उचित समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है। फसल को लगने वाले रोग के लिए दवाई नहीं है। किसानों का ऋण माफ नहीं किया। सभी कृषि वस्तुओं के लिए भी इस सरकार ने जीएसटी लगाया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार कुसुमावती शिवल्ली अपने पति के बताए हुए मार्ग पर आगे चल रही हैं। ईमानदारी से जनहित कार्य कर रही हैं। फिर से आशीर्वाद देने के जरिए दूसरी पार्टियों के लिए कुंदगोल लोहे के चना साबित करना चाहिए।
विधान परिषद में विपक्ष के नेता बीके हरिप्रसाद, जिला प्रभारी पीवी मोहन, जिलाध्यक्ष अनिलकुमार पाटील, पूर्व विधायक एमएस अक्की, अरविंद कटगी, शिवानंद बेंतूर, चंद्रशेखर जुट्टल, सुरेश सवणूर, उमेश हेबसूर अनेक गणमान्य उपस्थित थे।
हेलिपैड पर पहुंची प्रियंका गांधी को हजारों नेताओं ने भव्य स्वागत किया। हेलिकॉप्टर से उतरते ही हेलिपैड के चारों ओर खड़े कार्यकर्ताओं के करीब जाकर हाथ मिलाया। कुंदगोल कस्बे के सर्किट हाउस से ब्रह्मलिंगेश्वर मंदिर तक लगभग दो किलोमीटर रोड शो किया। तपती गर्मी की परवाह किए बिना हजारों कार्यकर्ताओं ने रोड में भाग लिया था। रोड शो में नगाड़ा, ढोल, कठपुतली नृत्य ने आकर्षितत किया। युवक युवतियां सेल्फी लेने के लिए टूट पड़े।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *