5वें अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश एस.बी. हंद्राल ने दी सलाह
हुब्बल्ली. हुब्बल्ली के 5वें अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश एसबी हंद्राल ने कहा कि बाहरी और आंतरिक स्वच्छता ही मनुष्य के अच्छे स्वास्थ्य का मुख्य कारण है। इसके चलते हम जिस प्रकार बाहरी पर्यावरणीय स्वच्छता को महत्व देते हैं उसी प्रकार मानसिक रूप से स्वच्छ रहने की आवश्यकता है। हमें स्वच्छता ही सेवा अभियान के माध्यम से अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाना चाहिए। इसके जरिए गांधीजी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करना चाहिए। वे पुराने न्यायालय परिसर में सोमवार को तालुक विधिक सेवा समिति हुब्बल्ली, अधिवक्ता संघ हुब्बल्ली, हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम तथा सूचना विभाग के तत्वावधान में आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का उद्घाटन कर बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा, न्याय और सत्याग्रह के सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाकर एक बेहतर समाज का निर्माण करना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर जिला प्रधान पारिवारिक न्यायालय की न्यायाधीश इंदिरा एम. चेट्टियार ने कहा कि महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर पिछले एक माह से स्वच्छता ही अभियान कार्यक्रम चलाया गया है और इस अभियान के माध्यम से हमें शहर में स्वच्छता के लिए प्रयास करना चाहिए। स्वच्छता कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले अपने घर से करें और देश के स्वच्छता कार्यक्रम का हिस्सा बनें।

वरिष्ठ सिविल जज आर.एस. चिन्नन्नवर कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान में हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम और सफाई कर्मियों की सेवा बहुत बड़ी है। गांधी जयंती एवं स्वच्छता ही अभियान के उपलक्ष्य में आम जनता को जागरूक करने की जरूरत।

अधिवक्तासंघ के अध्यक्ष एम.एस. बाणद ने कहा कि सफाई कार्यक्रम केवल महात्मा गांधी जयंती तक ही सीमित नहीं रहकर पर्यावरण स्वच्छता कार्यक्रम में हमें निरंतर जुटे रहना चाहिए।

इस अवसर पर हुब्बल्ली उपनगर पुलिस थाने के निरीक्षक एमएस हूगार, अधिवक्ता संघ के सचिव एचएस शिग्गवी, हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम के वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक प्रशांत शिवमोग्गी समेत वकील, पुलिस विभाग, सफाई कर्मी और केएमवी कंपनी के कर्मचारी उपस्थित थे। हुब्बल्ली के प्रधान सिविल जज राजशेखर तिलगंजी ने कार्यक्रम का संचालन कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *