
कांग्रेस ने लगाया आरोप
हुब्बल्ली. कांग्रेस घोषणापत्र समिति के उपाध्यक्ष राधाकृष्ण ने कहा कि कांग्रेस अपने घोषणापत्र में संविधान विरोधी नीति अपनाने वाले व्यक्तियों तथा संगठनों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की बात कही है परन्तु भाजपा इसे बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाएंगे कहकर तोड़मरोड़ कर पेश कर रही है।
शहर में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए राधाकृष्ण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कह रहे हैं कि कांग्रेस हनुमान को गिरफ्तार करने जा रही है। इसी भाजपा सरकार के कार्यकाल में बजरंग दल के अध्यक्ष को गिरफ्तार किया था।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र को सभी जाति-धर्मों, लोगों से चर्चा करने के बाद तैयार किया गया है। कुछ धामिक नेताओं ने नफरती भाषण (हेट स्पीच) को रोकने के लिए समाधान तलाशने की सलाह दी थी। इसके हिसाब से कांग्रेस के घषणा पत्र में यह फैसला किया है। घोषणा पत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, कृषि, सिंचाई, प्रांतीय शिक्षा नीति, सिंचाई योजनाएं, सर्वाधिक बिजली उत्पादन, दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने, एनईपी योजना लागू करने, कल्याण कर्नाटक और कित्तूर कर्नाटक को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।
पूर्व सभापति एआर सुदर्शन ने कहा कि राज्य के हित के लिए परिवर्तन लाने का मौका इस चुनाव के जरिए मिला है। जनविरोधी सरकार को हटाने का जनता ने फैसला किया है। हमारी सरकार के कार्यकाल में 158 आश्वासनों को पूरा किया है परन्तु भाजपा जनता की भावनाओं को आगे रखकर वोट मांग रही है। भाजपा ने जनता का कुछ भी सुधार नहीं किया है। भाजपा ने राज्य में केवल धार्मिक दंगे भडक़ाने का कार्य किया है। इस पर लगाम कसने के उद्देश्य से ही उचित कानून लाने का कांग्रेस ने निर्णय लिया है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्त आलोक शर्मा ने कहा कि बजरंग दल और बजरंगी में बहुत अंतर है। वोट के लिए कुछ लोग तलवार लेकर लोगों को डराने का कार्य कर रहे हैं। जाति तथा धर्म की आड में संविधान का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महंगाई, बेरोजगार जैसी समस्याओं के बारे में बात करने के बजाए बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के मुद्दे को उछाल रहे हैं। ऐसा समझ रखा है कि भगवान के नाम पर कुछ भी करेंगे तो भी चलेगा। हनुमान का अपमान कांग्रेस ने नहीं मोदी ने किया है।
इसके लिए उन्हें माफी देश की जनता से मांगनी चाहिए। पुलवामा हमला, देवेंद्रसिंह का आरोपपत्र दायर क्यों नहीं किया इस बारे में प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए। जाति-धर्म के नाम पर देश को बर्बाद कर रहे हैं। सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे वालों पर कार्रवाई की जाएगी। देश में शांति और विकास के लिए सांप्रदायिक सौहार्द जरूरी है। हनुमान हमारी सांसों में हैं हम हनुमान के नाम पर विष घोलने नहीं देंगे। बजरंग दल का हनुमान से कोई लेना देना नहीं है। हमारे आराध्य बजरंगबली की तुलना बजरंग दल से करना हिन्दुओं तथा हिन्दुत्व के विरुध्द है।
आईएसआई से संपर्क रखने के आरोप में बजरंग दल के नेताओं को भाजपा सरकार ने ही गिरफ्तार किया है। सीबीआई निदेशक को चार साल से पेंशन नहीं मिल रही है। मणिपुर जल रहा है। दिल्ली में खिलाडिय़ों पर लाठीचार्ज किया गया। गुजरात में दलितों को सरेआम मारा जा रहा है। गुजरात में कोई आजादी नहीं है, सबको बंधक बनाकर रखा है। भाजपा कर्नाटक को भी गुजरात बनाने जा रही है। इसे गुजरात बनने नहीं देना चाहिए। राज्य को बचाने के साथ पूरे देश को बचाना है। इसके जरिए राज्य की जनता को इस चुनाव में कांग्रेस को सत्ता में लाने के साथ देश को संदेश देना चाहिए।
संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस नेता अनिलकुमार पाटील, अल्ताफ हुसैन हल्लूर, रजत उल्लागड्डिमठ, शाहजमान मुजाहिद समेत कई उपस्थित थे।