प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था वर्चुअल उद्घाटन
हुब्बल्ली. स्मार्ट सिटी अनुदान के तहत हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम के स्वामित्व वाले चिटगुप्पी अस्पताल का नवीनीकरण कार्य पूरा हुए लगभग 4 महीने हो गए हैं परन्तु यह अब तक रोगी सेवा के लिए खुला नहीं है।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नजदीक आने पर नवीनीकरण का काम पूरा होने से पहले ही 12 मार्च, 2023 को इसका जल्दबाजी में उद्घाटन किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल प्लेटफॉर्म के जरिए इसका उद्घाटन किया था। इसके बाद बचा हुआ काम पूरा किया गया है। उद्घाटन के लिए दिखाई गई इच्छाशक्ति मरीजों की सेवा में नहीं दिख रही है। मरीजों को सुसज्जित अस्पताल सेवाएं और सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। यह अस्पताल केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी के कार्यालय के बगल में बनाया गया है।
कार्यों की गुणवत्ता जांच के कारण हस्तांतरण में देरी
लोगों का कहना है कि हुब्बल्ली में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत पूर्ण हुए कार्यों को हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम को हस्तांतरित चाहिए परन्तु कार्य की गुणवत्ता पर संदेह, चल रही लोकायुक्त जांच और पूर्व महापौर ईरेश अंचटगेरी की ओर से प्रधान मंत्री कार्यालय को लिखे गए पत्र के कारण हस्तांतरण रुका हुआ है। पिछले एक साल से हालात ऐसे ही हैं। जन प्रतिनिधियों ने इसका समाधान निकालने का प्रयास नहीं किया। बिना किसी समस्या या विवाद के पूर्ण हुए कार्यों को हस्तांतरित करने के लिए किसी को तो जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी।
22.09 करोड़ रुपए खर्च
अधिकारियों का कहना है कि स्मार्ट सिटी के 22.09 करोड़ रुपए लागत में चिटगुप्पी अस्पताल का नवीनीकरण कर चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। यह 100 बिस्तरों वाला अस्पताल है जिसमें 2 हाई-टेक सर्जरी कक्ष, 10 ओपीडी कक्ष, प्रसूति भवन, प्रशासनिक कार्यालय शामिल हैं। स्त्री रोग, शिशु रोग, आंख, कान और गला, सामान्य चिकित्सा, हड्डी रोग और त्वचा विज्ञान सहित 10 ओपीडी कार्य आरम्भ करेंगे। मेंगलूरु की एमएएस कंस्ट्रक्शन लिमिटेड ने यह काम किया है। अंतिम चरण में अग्नी शमन व्यवस्था (फायर फाइटिंग सिस्टम), ऑक्सीजन आपूर्ति, लिफ्ट सुविधा जैसे काम पूरे हो चुके हैं। चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों (मेडिकल स्टाफ) की नियुक्ति के लिए कार्यवाही करना बाकी है।
बैठक में लिया जाएगा फैसला
हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम की अक्तूबर में होने वाली आम बैठक में चिटगुप्पी अस्पताल समेत स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत पूरे किए गए कई कार्यों को हस्तांतरित करने का मुद्दा चर्चा में आएगा। तब तक, मैंने अधिकारियों को पुनर्निर्मित चिटगुप्पी अस्पताल में बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) का कामकाज शुरू करने का निर्देश दिया है।
–डॉ. ईश्वर उल्लागड्डी, आयुक्त, हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम
भर्ती के लिए उठाए जा रहे हैं कदम
चिटगुप्पी अस्पताल का नवीनीकरण कार्य पूरा हो चुका है। बस नगर निगम को हस्तांतरित करना बाकी है। पुनर्निर्मित अस्पताल में डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों सहित 46 लोगों की भर्ती के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
–डॉ. श्रीधर दंडेप्पनवर, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी, हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम