भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा।

हुब्बल्ली. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 29 अप्रेल को भाजपा प्रत्याशी नागराज छब्बी के समर्थन में कलघटगी शहर में रोड शो करेंगे।
कलघटगी निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा चुनाव प्रभारी ईरन्ना जडी ने इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, विधायक सी.एम. निंबन्नवर समेत कई नेता भाग लेंगे। इसके लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अप्रेल को सुबह 9 बजे 100वें मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करेंंगे। जिला पंचायत क्षेत्र के केंद्र में एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है और कम से कम 500 लोग इसे देख सकते हैं।
एक सवाल के जवाब में भाजपा प्रत्याशी नागराज छब्बी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं में मतभेद होने की बात मात्र अफवाह है। भाजपा के कार्यकर्ता सब मिलकर काम कर रहे हैं। कभी-कभी संपर्क की समस्याओं के कारण फर्क हो सकता है। इसे ठीक कर लिया जाएगा।
राजकोट के विधायक उदय, नेता निंगप्पा सुतगट्टी, आईसी गोकुल, सदानंद चिंतामणि, बसवराज करडिकोप्प, महांतेश तहसीलदार, श्रीकांतगौड़ा पाटिल, श्रीधर द्यावप्पनवर, सुरेश शीलवंतर, महेश तिप्पन्नवर, बसवराज कड्लास्कर, बसवराज मादर आदि उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *