कलघटगी में रोड-शो करते भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने किया रोड शो
हुब्बल्ली.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि डबल इंजन सरकार से ही मात्र क्षेत्र और राज्य का विकास संभव है। इसके चलते भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नागराज छब्बी को वोट दें और उन्हें विधानसभा भेजें ताकि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार आएगी तो राज्य के विकास में मदद मिलेगी।
वे शनिवार को कलघटगी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार नागराज छब्बी के समर्थन में एपीएमसी से युवशक्ति सर्कल तक विशाल रोड शो करने के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि इससे केंद्र से अनुदान का पर्याप्त उपयोग करने में मदद मिलेगी। इससे प्रदेश की कई जनहित परियोजनाओं को बल मिलेगा। अगर डबल इंजन की सरकार ऐसे ही काम करे तो आपकी समस्याएं दूर हो जाएंगी।
नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शासन काल में केंद्र सरकार की ओर से दिए जाने वाले अनुदान का समुचित उपयोग नहीं किया गया और उसका दुरूपयोग किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत किसानों के नाम दर्ज कराने को कहा तो नाम सही संख्या नहीं दी परन्तु येडियूरप्पा और बोम्मई के सत्ता में आने के बाद उन्होंने चौवन (54) लाख किसानों के नाम दर्ज कराए। यह अद्भुत काम हमारी पार्टी के नेताओं ने किया है। आयुष्मान भारत योजना के तहत हर साल गरीबों को पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराया जा रहा है। यह कांग्रेस ने संभव नहीं था।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने दलितों के लिए 2फीसदी, आदिवासियों के लिए 4फीसदी, ओक्कलिगा के लिए 2फीसदी और लिंगायत के लिए 2फीसदी आरक्षण बढ़ाया है परन्तु कांग्रेस आरोप लगा रही है कि अगर भाजपा की सरकार आई तो इसे वापस ले लेगी। मुझे विश्वास है कि जनता कांग्रेस को वापस भेज देगी। हर्ष और प्रवीण नेट्टारु जैसे कार्यकर्ता कांग्रेस शासन के दौरान मारे गए। हम उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे।
नड्डा ने कहा कि येडियूरप्पा ने 170 मुकदमे दर्ज कर 1700 लोगों को जेल भेजा परन्तु सिद्धरामय्या ने आरोपी को रिहा कर दिया। बाद में मोदी सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए पीएफआई पर बैन लगा दिया। सिद्धरामय्या की सरकार में मलप्रभा योजना के तहत 400 करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ था। शिक्षकों की भर्ती, पुलिस भर्ती, अर्कावती में कई भ्रष्टाचार हुए हैं।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, प्रत्याशी नागराज छब्बी, भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष बसवराज कुंदगोलमठ समेत कई मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *