
पीएसआई नियुक्ति अनियमतिता प्रकरण
कलबुर्गी. पीएसआई नियुक्ति अनियमितता मामले के संबंध में सीआईडी की ओर से गिरफ्तार रायचूर जिले के लिंगसुगूर उपविभाग के डीवाईएसपी मल्लिकार्जुन साली तथा कलबुर्गी के फिंगरप्रिंट विभाग के आनंद मैत्री समेत 12 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
गृह विभाग की ओर से जारी निलंबन आदेश को जिला पुलिस अधीक्षक इशा पंत को भेजा गया था। आदेश पत्रों को कर्मचारियों के जरिए शहर के ऐवान ए शाही में पूछताछ का सामना कर रहे मल्लिकार्जुन साली तथा आनंद मैत्री को शनिवार को पहुंचाया गया। दो पीएसआई समेत 10 जने कर्मचारियों को कलबुर्गी पुलिस आयुक्त डॉ. वाईएस रविकुमार ने निलंबित किया है।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि पीएसआई श्रीशैलम्मा, नजमा सुल्ताना, एएसआई शशिकुमार, लता, हैड कान्सटेबल पारुबाई, जयभीम, शरणबसप्पा, दामोदर, पुलिस कान्सटेबल प्रदीप, राजश्री को निलंबित किया गया है।