UNION MINISTER PRAHLAD JOSHI PRESENTS HUBBALLI TWO DAY INTERNATIONAL KITE FESTIVAL AND CULTUREL EVENT 2023 SEEN IN PIC VARIETY OF KITE FLYING IN SKY AND KIDS DRAW PAINTINGS KIRAN BAKALE -HUBBALLI
UNION MINISTER PRAHLAD JOSHI PRESENTS HUBBALLI TWO DAY INTERNATIONAL KITE FESTIVAL AND CULTUREL EVENT 2023 SEEN IN PIC VARIETY OF KITE FLYING IN SKY AND KIDS DRAW PAINTINGS KIRAN BAKALE -HUBBALLI

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा किया अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का शुभारंभ
हुब्बल्ली.
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि हमारे देश की महानता, कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए शहर में अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया है। लोगों के मनोरंजन के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
वे शहर में नृपतुंगा बेट्टा पहाड़ी के पास वेंकटरमण मंदिर के सामने की जमीन पर क्षमता सेवा की ओर से आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का शुभारंभ करने के बाद कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों में परीक्षा के डर को दूर करने के लिए एग्जाम वॉरियर्स किताब बनाई है। यह किताब हर सरकारी स्कूल को उपलब्ध कराई जाएगी। शिक्षकों को डिजिटल कक्षा के माध्यम से बच्चों को इसमें मौजूद पहलुओं के बारे में पढ़ाना चाहिए।
विधायक जगदीश शेट्टर ने कहा कि हाल ही में पतंगबाजी का चलन कम हुआ है। त्योहार का मुख्य उद्देश्य विभिन्न पतंगों को उड़ाना और ग्रामीण सुंदरता और खेल को संरक्षित करना है।
स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के उप निदेशक एस.एस. केलदिमठ, क्षेत्र शिक्षा अधिकारी चन्नप्पा गौड़ा आदि उपस्थित थे।
छात्रों के लिए चित्र कला प्रतियोगिता
उत्सव में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें शहर के 120 से अधिक स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया था। आयोजकों ने बताया कि विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *