
अमित शाह के कार्यक्रम में दिया था कोल्ड ड्रिंक
गदग. विधानसभा चुनाव के चलते अमित शाह का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में शामिल कार्यकर्ताओं के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी।
इस पर कोल्ड ड्रिंक्स के एक कारोबारी ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। व्यापारी ने कहा कि अमित शाह के कार्यक्रम के लिए पाउच मंगवाए थे कार्यक्रम में भारी भीड़ और शोर होने से वहां नहीं गया था। भाजपा नेताओं ने मुझे बार-बार फोन किया, तो मुझे जाना पड़ा परन्तु मेरे वहां पहुंचते हे लोगों ने कहा कि कोल्ड ड्रिंक फ्री है कहकर सभी लोग लेकर चले गए। इससे लगभग 35 हजार रुपए का घाटा हुआ था। उसी दिन रात में कांग्रेस की ओर से 20 हजार रुपए दिए गए। इसके बाद कई लोगों ने मुझे फोन किया, पूछताछ की और मेरी मदद करने की पेशकश की परन्तु मैंने किसी से भी पैसे नहीं लिए। प्रताप सिंहा ने फोन कर पूछा कि कितना नुकसान हुआ है। बाद में प्रताप सिंह ने 35 हजार रुपए और कांग्रेस ने 20 हजार रुपए देकर मदद की परन्तु मेरा जितना नुकसान हुआ है उतना ही लेकर बकाया राशि को वृद्धाश्रम को दे दूंगा।