बेलगावी. भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पुतले को बीच सड़क पर टांगने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान बेलगावी निवासी मुहम्मद शोएब, अमन मोकाशी, आरबाज मोकाशी के तौर पर की गई है।
पुलिस ने बताया कि पैगंबर मुहम्मद साहब के बारे में नूपुर शर्मा की ओर से दिए गए विवादित बयान की निंदी कर शहर के पोर्ट रोड पर नूपुर शर्मा के पुतले को फांसी पर लटकाने की तर्ज पर लटकाया गया था। इसकी निंदा कर विभिन्न संगठनों के नेताओं तथा कुछ महानगर निगम के पार्षदों ने नाराजगी जताई थी। शहर में कुछ समय तक तनाव का माहौल निर्माण हुआ था। मामले से संबंधित मार्केट थाना पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। समाज में शांति भंग करने की कोशिश के आरोप के तहत तीनों को गिरफ्तार किया गया है।