पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण ने दी जानकारी
उडुपी. जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण ने कहा कि उडुपी के नेजारू में हुई चार लोगों की हत्याकांड के मामले में संदिग्ध आरोपी महाराष्ट्र के सांगली के मूल निवासी प्रवीण अरुण चौगुले (40) को मंगलवार को हिरासत में लिया गया है परन्तु गिरफ्तार नहीं किया है। जांच जारी है।
उडुपी में बुधवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए डॉ. अरुण ने कहा कि तकनीकी सूचना विश्लेषण और मानव खुफिया सूचना के आधार पर उडुपी पुलिस ने बेलगावी पुलिस की मदद से प्रवीण को बेलगावी के कुडची से हिरासत में लेकर मंगलवार को उडुपी ले आई। पूछताछ पूरी होने के बाद जांच अधिकारी की ओर से दी जाने वाली रिपोर्ट के आधार पर जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि मामले को लेकर अब तक 15 से 20 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा चुकी है, पूछताछ के बाद यह पुष्टि होगी कि सीसी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ व्यक्ति ही हिरासत में लिया गया है। जांच पूरी होने के बाद ही जरूरत पडऩे पर आरोपी की गिरफ्तारी की प्रक्रिया पूरी कर उसे अदालत में पेश किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मालपे पुलिस थाना निरीक्षक मंजुनाथ मामले के जांच अधिकारी हैं। हिरासत में लिए गए प्रवीण सीआईएसएफ या सीआरपीएफ का कर्मचारी था या नहीं और वर्तमान में कहां कार्यरत है, इसका खुलासा मामले की जांच के मद्देनजर नहीं किया जा सकता है। पांच टीमों के जरिए विभिन्न आयामों पर जांच चल रही है।
डॉ. अरुण ने कहा कि अफवाहें फैल रही हैं, मामले की संवेदनशील प्रकृति के कारण उडुपी शहर और जिले में हर जगह सतर्कता के लिए पुलिस तैनात की गई है।
गौरतलब है कि 12 नवंबर को नेजारू तृप्ती लेआउट के नूर मुहम्मद की पत्नी हसीना (47), बेटी अफनान (23), अयनाज (21), बेटे असीम (14) की हत्या की गई थी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *