इटली में पढ़ाई के लिए सीट मिली लेकिन नहीं मिल रहा लोन
खेत गिरवी रखने को तैयार परिजन

बागलकोट. बीएससी बागवानी की डिग्री में चिक्कमगलूरु तालुक सातिहल्ली ग्राम की उम्मेसारा ने हाल ही में 16 स्वर्ण पदक हासिल किए हैं। उसे स्नातकोत्तर डिग्री (एमएससी) के अध्ययन के लिए इटली स्थित पडुवा विश्वविद्यालय में सीट मिली है। वहां पर शिक्षा हासिल करने के लिए 15 से 20 लाख रुपए खर्च होते हैं। गांव में स्थित कृषि भूमि गिरवी रख कर शिक्षा ऋण देने के लिए बैंक वाले इनकार कर रहे हैं। यहां के बागवानी विज्ञान विश्वविद्यालय में बुधवार को आयोजित 11वें दीक्षांत समारोह में बीएससी बागवानी की डिग्री में 16 स्वर्ण पदक हासिल करने वाली चिक्कमगलूरु तालुक सातिहल्ली ग्राम की उम्मेसारा अपनी समस्या बता रही हैं। उल्लेखनीय है कि यहां के बागवानी विज्ञान विश्वविद्यालय में गत बुधवार को आयोजित 11वें दीक्षांत समारोह में बीएससी बागवानी की डिग्री में चिक्कमगलूरु तालुक सातिहल्ली ग्राम की उम्मेसारा ने 16 स्वर्ण पदक हासिल किए हैं।

कोई भी मदद करे : उम्मेदसारा

गोल्डन गर्ल उम्मेसारा ने कहा कि इटली स्थित पडुवा विश्वविद्यालय का वैश्विक स्तर में अच्छा नाम है। आनलाइन पर परीक्षा लिख कर सीट हासिल की है। वहां पर पढाई करना मेरे जीवन का सपना है। कोई भी मदद करेंगे तो वहां से शिक्षा हासिल करूंगी।

छात्रा की मां रहीमा बानू ने कहा कि सातिहल्ली गांव में परिवार की चार एकड़ भूमि है। वहां कॉफी, काली मिर्च का उत्पादन करते हैं। सिरसी के बागवानी कालेज में बेटी ने बीएससी की शिक्षा हासिल की है। इसके लिए गांव के केनरा बैंक से एक लाख रुपए ऋण लिया है।

बेहतर परिणाम

छात्रा के पिता हशमत अली ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि मेरी बेटी इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करेगी इसका बिल्कुल अंदाजा भी नहीं था। उन्होंने कहा कि वे अगर ऐसी बेटी को नहीं पढ़ाते तो बहुत बड़ी गलती हो जाती।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *