पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा
हुब्बल्ली.
जेडीएस नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने कहा कि हासन विधानसभा क्षेत्र से अगर हम अपने परिवार को टिकट दे देते हैं तो जीतना मुश्किल हो जाएगा। यहां जीत पारिवारिक प्रतिष्ठा से ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसलिए, मैंने जनमत संग्रह के आधार पर आम कार्यकर्ता को टिकट देने का फैसला किया है।

शहर के सिद्धारूढ़ मठ के पास मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि मैं डेढ़ साल से उस व्यक्ति को जवाब देने की कोशिश कर रहा हूं जिसने हमारे परिवार को चुनौती दी थी। आम कार्यकर्ता को खड़ा करने के बारे में मैंने पहले ही इशारा कर दिया था। मैं अभी भी इसके लिए प्रतिबद्ध हूं। परिवार को टिकट देने पर मीडिया वाले कहेंगे कि दोबारा परिवार को टिकट दिया है। मैं क्यों मीडिया का भोजन बनूं।

हासन में मजबूत कार्यकर्ता हैं। उनकी राय को महत्व दोने पर जीत आसान होगी। यहां मेरी और रेवन्ना परिवार की प्रतिष्ठा महत्वपूर्ण नहीं है। उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण पार्टी की जीत है। यह मैं वहां की हकीकत और जनमत के आधार पर कह रहा हूं। अगर प्रतिष्ठा जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण है तो कुछ नहीं किया जा सकता। रेवन्ना के होलेनरसीपुर और हासन से चुनाव लडऩे को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि हमारे परिवार के खिलाफ साजिश की जा रही है। यही इस मिट्टी की खासियत है। उन्हें पता है कि परिवार के करीबी सदस्य की तरह रहकर शकुनि का काम कौन कर रहा है। वे राज्य में पार्टी को स्वतंत्र रूप से सत्ता में लाने के लिए दिन में 15-16 घंटे काम कर रहे हैं।

हमें मदद करने का काम करें नाकि परेशान नहीं करना चाहिए। बीच-बीच में हासन विधानसभा क्षेत्र के टिकट के छोटे मुद्दे को बड़ा बताकर चर्चा की जा रही है। हमारी एक निर्वाचन क्षेत्र की समस्या है, भाजपा के पास ऐसे कई निर्वाचन क्षेत्र हैं।

एआईएमआईएम से चर्चा

कुमारस्वामी ने कहा कि चुनाव में एआईएमआईएम से गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही है। वे तीन-चार विधानसभा क्षेत्र उनके लिए छोडऩे को कह रहे हैं। जल्द ही अंतिम फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस समय को देखते हुए दलित सीएम के हथियार का इस्तेमाल कर रही है। 2018 में उन्हीं कांग्रेसी नेताओं और देवेगौड़ा के साथ हुई बैठक में देवेगौड़ा ने मल्लिकार्जुन खरगे को ही मुख्यमंत्री बनाने की बात कही तो किसी ने उन्हें नहीं सुना। जिन लोगों ने दलितों को मुख्यमंत्री बनाने का अवसर मिलने पर कुछ नहीं किया, क्या वे अब करेंगे? यह सब सिर्फ टाइमिंग पॉलिटिक्स का मामला है।

सिद्धारूढ़ मठ का दौरा किया

चुनाव प्रचार के लिए शहर का दौरा कर रहे जेडीएस नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने मंगलवार को शहर के सिद्धारूढ़ मठ का दौरा कर दर्शन किए। सुबह करीब 11.20 बजे मठ पहुंचे कुमारस्वामी ने सिद्धारूढ़ और गुरुनाथरूढ के पीठ के दर्शन किए। बाद में कैलाश मंड़प का दौरा किया। इस अवसर पर पार्टी के जिला इकाई अध्यक्ष गुरुराज हुणसिमरद, टिकट के दावेदार वीरभद्रप्पा हालहरवी, प्रकाश अंगड़ी सहित स्थानीय नेता मौजूद थे।

आंदोलनकारियों की गिरफ्तारी निंदनीय

कुमारस्वामी ने कहा कि राज्य में अमूल के उत्पादों की बिक्री का विरोध करने वालों की गिरफ्तारी निंदनीय है। तत्काल उन्हें रिहा करना चाहिए। अमूल-नंदिनी का भ्रम भाजपा सरकार ने पैदा किया है। भाजपा सरकार राज्य के दुग्ध उत्पादक (डेयरी) किसानों और किसानों का कल्याण नहीं चाहती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *