ईडी छापामारी पर भड़के खरगे
कलबुर्गी. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता डॉ. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि चुनाव की घोषणा के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू होने को है। इस दौरान केंद्र सरकार ने राजस्थान कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के बेटे के घरों पर की छापेमारी कर रही है। पांच राज्यों के चुनावों के नतीजे इसका जवाब देंग।
शहर के हवाईअड्डे पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए खरगे ने कहा कि मौजूदा चुनाव के दौरान ईडी की छापेमारी की गलती का अहसास चुनाव परिणाम आने के बाद केंद्र सरकार को होगा।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ईडी और आईटी सहित किसी भी अन्य छापेमारी से डरती नहीं है। कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक आधार और नैतिक मूल्यों के आधार पर राजनीति करती है। पार्टी लोकतांत्रिक आधार पर चुनाव का सामना करेगी। कांग्रेस किसी भी छापेमारी और हथकंड़ों से नहीं डरती। चुनाव परिणाम के बाद केंद्र सरकार को अपनी गलती का एहसास होगा।
पांच राज्यों के चुनाव में भी कांग्रेस के लिए अच्छा माहौल है। एक चरण का प्रचार किया गया है। हर जगह अच्छा माहौल है। अतीत में कई चुनौतियों के बीच कई चुनाव जीते गए हैं। अब भी ऐसी ही उपलब्धि दिखाने का भरोसा है।
खरगे ने कहा कि मीडिया में खबर आई है कि चुनौतियों के बीच उन्होंने एआईसीसी अध्यक्ष के रूप में एक साल का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा किया। अपने पूरे राजनीतिक जीवन में उन्होंने चुनौतियों का सामना करते हुए मंत्री पद, पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष, विपक्षी नेता समेत कई जिम्मेदारियां संभाली हैं।