
बीएस येडियूरप्पा ने कहा
हुब्बल्ली. भाजपा केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य बीएस येडियूरप्पा ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा के सत्ता में आने का अटूट विश्वास है। पार्टी को दोबारा सत्ता में लाने की जिम्मेदारी हम सभी कार्यकर्ताओं पर है। शत प्रतिशत 140 सीटें जीतेंगे।
शहर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए येडियूरप्पा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा है कि राज्य में डबल इंजन की सरकार आनी चाहिए, हम इसे पूरा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह के राज्य के दौरे से राज्य में तस्वीर बदलेगी। राज्य में यात्रा के दौरान जन समर्थन मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने की चाहत में झूठे आश्वासन दे रही है। उनके वादों के लिए कोई मोल नहीं है। केपीसीसी अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार, सिद्धरामय्या को झूठे वादे करना बंद करना चाहिए। भाजपा सत्ता में आएगी। हम किए गए सभी वादों को पूरा करेंगे। मोदी के शब्द हर एक के घर के शब्द हैं। उनका भाषण कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा है।