हुब्बल्ली. जेडीएस हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर जिला अध्यक्ष गुरुराज हुणसिमरद ने आरोप लगाया कि हाल ही में, आईआईटी धारवाड़ के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के लिए जिला प्रशासन ने राज्य सरकार के 9.49 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी का दौरा भाजपा के लिए अनिवार्य हो सकता है परन्तु यह राज्य के लिए एक बोझ है।
उन्होंने कहा राज्य को दिए जाने वाले जीएसटी का पैसा और केंद्र से विशेष अनुदान नहीं देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार चुनाव के दौरान आ रहे हैं परन्तु यह अक्षम्य है कि भाजपा अपने चुनाव के लिए राज्य के लोगों के टैक्स के पैसे का इस्तेमाल कर रही है।
एलईडी स्क्रीन, सीसीटीवी, साउंड सिस्टम के लिए 40 लाख, जर्मन टेंट, मंच, पेंडाल, ग्रीन रूम, बैरिकेड के लिए 4.68 करोड़, भोजन के लिए 86 लाख, कार्यक्रम प्रचार के लिए 61 लाख, कार्यक्रम प्रबंधन के लिए ृ8.6 लाख रुपए और उत्तर पश्चिमी कर्नाटक राज्य सडक़ परिवहन निगम के जरिए लाए गए 1500 से अधिक बसों के लिए 2.83 करोड़ रुपए समेत कुल 9.49 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। यह जानकारी सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जिला प्रशासन ने ही दी है।
इस आधिकारिक खर्च के अलावा अन्य तरीकों से 10 करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए जाने का संदेह है। इस पैसे से कम से कम 200 से 300 गरीबों को घर दिया जा सकता था परन्तु अपनी चुनावी जीत के लिए जनता के पैसों की बर्बादी को राज्य की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। अगर राज्य के खजाने को इतना घाटा हो रहा है तो प्रधानमंत्री राज्य का दौरा क्यों कर रहे हैं।
हुणसिमरद ने कहा कि भले ही प्रधानमंत्री मोदी बार-बार राज्य का दौरा कर रहे हों, इसके बावजूद राज्य में भाजपा समर्थक लहर नहीं है। ऐसे में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई अभिनेता सुदीप को चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, यह सोचकर कि वे मोदी से ज्यादा प्रभावशाली हैं। यह एक सच्चाई है कि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान ज्यादा लोग इक_ा नहीं हो रहे हैं। हाल ही में मैसूर में हुए जेडीएस के सम्मेलन में कम से कम 12 लाख लोगों ने हिस्सा लिया था। यह सब जेडीएस के पक्ष में लहर का संकेत देता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *