बेलगावी. जनप्रतिनिधियों की इच्छाशक्ति की कमी से त्रस्त कित्तूर तालुक की खोदानपुर ग्राम पंचायत के सवटगी गांव के निवासी सड़क, नाली जैसी सुविधाओं से वंचित है। सड़क पर तथा सड़क के अवरोधक तौर पर बहने वाला नालियों का पानी पूरे प्रशासनिक व्यवस्था को चिढ़ा रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि आठ-दस गलियों, तीन हजार के करीब आबादी वाला यह छोटा सा गांव कित्तूर तालुक का आखिरी गांव है। आखिरी गांव होने से ही इसकी ओर ध्यान कम दिया जा रहा है।

नहीं मिली सरकारी सुविधा

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में मनरेगा योजनाओं में सही तौर पर नियमित कार्य नहीं लिया गया है। कुछ गलियों में सीमेंट कंक्रीट की सड़कें बनी हैं, तो वहीं कुछ गांव ऐसे ही हैं। गांव की नाली व्यवस्था बेहद खराब है। मकान की दीवार से लगी सड़क पर ही नाली का पानी बहने की व्यवस्था उपलब्ध की गई है। इस बारे में ग्रामीणों के पूछने पर गली छोटी होने तथा नाली की सफाई करने वालों की कमी के चलते ऐसा किया है कह कर जवाब देते हैं।

मुआवजा अभी तक नहीं मिला

गांव के एक युवक महांतेश कलबसन्नवर ने बताया कि, गांव के हालात ऐसे हैं तो कुछ मकानों में पैर रखते ही गरीबी के हालात आंखों को चुभते हैं। मल्लिकार्जुन कलबसन्नवर नामक व्यक्ति के मकान में सात परिवार रहते हैं। टूटे मकान के एक कोने में प्लास्टिक की बोरी बांधकर जैसे-तैसे जीवन गुजार रहे हैं। यही उनका महल है। रसोई के बगल में ही बच्चे को सुलाते हैं। बारिश में मकान गिरा है। समीक्षा भी की गई है परन्तु सरकार का मुआवजा अभी तक नहीं मिला है।

खंडहर बना भवन

ग्रामीणों का कहना है कि यहां सरकारी उर्दू प्राथमिक स्कूल भी है। तंग सड़क पर इसका निर्माण किया गया है। इस स्कूल के आसपास का माहौल स्वास्थ्य के लिए योग्य नहीं है। इसे ध्यान में रखकर गांव के वरिष्ठों ने एक और जगह पर दूसरे भवन का निर्माण किया है। वहां उर्दू स्कूल स्थानांतरित हुई। अब पुराना सरकार भवन भी अनाथ पड़ा है। किसी के लिए भी इसका उपयोग नहीं होने से खंडहर बना है।

निर्माण की कार्रवाई

हारही में खोदानपुर ग्राम पंचायत में शामिल हुए सवटगी गांव की गलियों में द्रव अपशिष्ट प्रबंधन (एलडब्ल्यूएम) योजना के तहत नाली निर्माण के लिए सर्वे किया गया है। शीघ्र ही नालियों के निर्माण के लिए कार्रवाई की जाएगी।

ईश्वर हडपद, पीडीओ

सड़क विकास के लिए दस लाख रुपए मंजूर

अतिवृष्टि से सवटगी गांव में 11 मकान गिरे हैं। इनमें दो पीड़ित परिवारों को मात्र सरकार की ओर से मुआवजा मिला है। बकाया परिवारों को सरकार ने अब तक मुआवजा नहीं दिया है। विट्ठल यडल्ली नामक व्यक्ति का दायां हाथ नहीं है। बिना मेहनत के खाने के लाले हैं। बारिश में इनका मकान गिरा, अब वे दूसरी जगह रह रहे हैं। मुल्ला ओणी सड़क विकास के लिए दस लाख रुपए मंजूर हुए हैं। सीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू होना है।
रमजान मुल्ला, सदस्य, खोदानपुर ग्राम पंचायत

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *