विधानसभा चुनाव-2023
बीदर.
बीदर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में बहुकोणीय मुकाबला लगभग तय है। जेडीएस ने मौजूदा विधायक बंडेप्पा काशेमपुर और कांग्रेस ने पूर्व विधायक अशोक खेणी के टिकट की घोषणा की है। टिकट के दावेदार कम होने के बाद भी राज्य उद्योग और बुनियादी ढांचा विकास निगम के अध्यक्ष शैलेंद्र बेल्दाले को भाजपा का टिकट मिलने की प्रबल संभावना है। कांग्रेस के टिकट से वंचित चंद्रासिंह ने बागी उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरने का ऐलान किया है।
अल्पसंख्यक वोट अधिक संख्या में स्थित विधानसभा क्षेत्र में जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष नसीमुद्दीन पटेल आम आदमी पार्टी से किस्मत आजमाने की तैयारी कर रहे हैं। बहुजन समाज पार्टी से कपील गोडबोले, पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी की नेतृत्व वाली कल्याण राज्य प्रगति पार्टी से बीदर कृषि उत्पाद विपणन समिति (एपीएमसी) के पूर्व अध्यक्ष विजयकुमार पाटिल जंगली चुनावी अखाड़े में उतरेंगे। कई और चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे हैं।
विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार दिन पर दिन जोर पकड़ रहा है। दलबदल जारी है। राजनीतिक दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं के उछल-कूद से समीकरण बदलता रहा है।
जेडीएस के मौजूदा विधायक बंडेप्पा काशेमपुर सीट बरकरार रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। प्रतिपक्षों की रणनीति के खिलाफ रणनीति बना रहे हैं। सत्ता विरोधी लहर, लिंगायत नेताओं की नाराजगी आदि उनके सामने मौजूद चुनौतियां हैं।
अशोक खेणी अतीत की गलतियां दोहराई न जाएं इसे सुनिश्चित करने के लिए सावधानीपूर्वक कदम उठा रहे हैं। वे कई महीनों से क्षेत्र में घूम रहे हैं और जीत की तैयारी कर रहे हैं। विधायक रहते 2,231 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्य किए हैं। उन्हें और काम करने का एक और मौका देने की मतदाताओं से मांग कर रहे हैं।
तथ्य यह है कि चंद्रासिंह के बागी उम्मीदवार होने की घोषणा करने से खेनी के लिए गले की फांस बनी हुई है। एक दशक से निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी संगठन में जुटे चंद्रासिंह के पास कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों का अपना कैडर है। चुनावी समीकरण को पलटने की ताकत रखते हैं।
2013 में केजेपी और 2018 में भाजपा से चुनाव लडकऱ हार चुके शैलेंद्र बेलदाले अब जीत के संकल्प के साथ चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं, अपने समर्थकों से मतदाताओं का दिल जीतने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

क्षेत्र के लिए चौथा चुनाव

क्षेत्र परिसीमने के बाद 2008 में अस्तित्व में आए बीदर दक्षिण के लिए 10 मई को चौथा विधानसभा चुनाव होगा।
मौजूदा विधायक बंडेप्पा काशेमपुर को निर्वाचन क्षेत्र से पहले विधायक होने का गौरव प्राप्त है। अशोक खेनी 2013 में चुने गए थे। काशेमपुर ने 2018 में फिर से सीट जीती थी। हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि इस बार कौन भाग्यशाली होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *