
बेलगावी. शहर के सांब्रा हवाईअड्डे पर बुधवार को कांग्रेस-भाजपा नेताओं की मुलाकात हुई।
एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धरामय्या और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई एक ही जगह पर जमा हो गए। उन्होंने एक दूसरे का हाथ मिलाकर बातचीत की।
बेंगलूरु से हवाई जहाज में पहुंचे मल्लिकार्जुन खरगे चिक्कोडी गए और बसवराज बोम्मई हुक्केरी तालुक के यमकनमरडी गए। पूर्व मंत्री डीबी इनामदार को अंतिम श्रद्धांजलि देने के बाद सिद्धरामय्या नेगिनहाल से आए और बेंगलूरु के लिए रवाना हो गए।