बारिश का कहर जारी, चार युवकों की मौत
बेलगावी.
राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश थम गई है परन्तु बारिश से जुड़े हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। चल्लकेरे तालुक में दो और मुधोला तालुक में एक की पानी में बहाव के कारण मौत हो गई।
बेलगावी में पेड़ गिरने से एक युवक की मौत हो गई। बेलगावी जिले में बारिश कम हो गई है। कृष्णा, दूधगंगा, वेदगंगा, पंचगंगा, हिरण्यकेशी, मलप्रभा, घटप्रभा, मार्कंडेय नदियों का जलस्तर सोमवार को बारिश के कारण सामान्य रहा।
जिले में 32 छोटे पुल जलमग्न की स्थिति में हैं। गोकाक शहर में जलस्तर घट गया है और यातायात सामान्य हो गया है। बेलगावी शहर के संगोल्ली रायन्ना सर्कल में एक विशाल पेड़ गिरने से गोकाक तालुक सिद्दनहल्ली के राजेश सुलधाल (25) की मृत्यु हो गई। बगलकोट जिला मुधोल तालुक के ओंटगोडी गांव में पंप सेट को खोलकर लाने के लिए गएएक युवक विजय बिरादार पाटिल (19) की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई।
मुधोला, मिर्जी, चन्नाल, जिरगाल, जलिबेरी, आलगुंडी बीके, तिम्मापुर, कसबा जंबागी बैराज, धवलेश्वर पुल, बादामी तालुक के गोवनकोप्पा गांव को जोड़ने वाला पुराना पुल डूब गया है।
कोर्लकुंटे में दो जनों की मृत्यु
चित्रदुर्ग जिला चल्लकेरे तालुक में कोर्लकुंटे के पास उफानी खानी नहर को पार करते समय सोमवार रात दो दुपहिया सवारों की बहाव में फंसने से मृत्यु हो गई। मृतकों की पहचान गांव के एच. कुमार (32) और पी. ओबलेश (32) के तौर पर की गई है। एक अन्य युवक मंजुनाथ तैर कर किनारे पर पहुंचा और गांव में जाकर जानकारी दी। हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों रात में काम खत्म कर घर लौट रहे थे।
पुलिस ने बताया कि चित्रदुर्ग के ज्योतिराज के नेतृत्व में दमकल कर्मियों और युवाओं की एक टीम ने तलाशी अभियान चलाया और शवों का पता लगाया। नहर में आई बाढ़ के कारण कुछ दिनों से सड़क संपर्क कटा हुआ है। इसके बाद भी युवकों ने उसे पार करने की कोशिश की।
तीन जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बुधवार को राज्य के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है और दक्षिण कन्नड़, उडुपी और उत्तर कन्नड़ जिलों के लिए येलो अलर्ट की घोषणा की है। 15 सितंबर के बाद बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी।