-सिद्धारमय्या ने की खिंचाई
होसपेट (विजयनगर).
विधान सभा में विपक्ष के नेता सिद्धरामय्या ने कहा कि चित्रदुर्ग से भाजपा विधायक जी.एच. तिप्पारेड्डी ने रिश्वत ली है कहकर कर्नाटक राज्य ठेकेदार संघ के कार्याध्यक्ष आर. मंजुनाथ ने ऑडियो रिकार्ड जारी कर आरोपी लगाया है परन्तु मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि दस्तावेज दे जांच कराई जाएगी। इससे बड़ा और कोई सबूत चाहिए? उन्होंने साक्ष्य अधिनियम (एविडेंस एक्ट) को नहीं पढ़ा है।
कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) की ओर से मंगलवार को शहर के डॉ. पुनीत राजकुमार जिला स्टेडियम में आयोजित प्रजा ध्वनि यात्रा में भाग लेकर सिद्धरामय्या ने मुख्यमंत्री बोम्मई की आलोचना करते हुए कहा कि आपके पिता एसआर बोम्मई वकील थे। आप वकील नहीं हैं, बीई ग्रेजुएट हैं। आप नहीं जानते कि सबूत क्या है। क्योंकि आपने साक्ष्य अधिनियम को नहीं पढ़ा है।
विधानसभा की दीवारें घूस, घूस कह कर कानाफूसी कर रही हैं। पूर्व में किसने कभी 40 प्रतिशत कमीशन सरकार के बारे में नहीं सुना था। पहली बार बसवराज बोम्मई को 40 प्रतिशत का कलंक लगा है। ठेकेदार संतोष पाटिल और प्रसाद ने आत्महत्या कर ली। शिवकुमार नामक ठेकेदार ने इच्छामृत्यु के लिए पत्र लिखा था। अब चित्रदुर्ग के विधायक पर 90 लाख रुपए घूस लेने का आरोप लगा है। क्या ऐसी सरकार सत्ता में होनी चाहिए?
प्रजा ध्वनि यात्रा कार्यक्रम का उद्घाटन
होसपेट के डॉ. पुनित राजकुमार जिला स्टेडियम में आयोजित कांग्रेस की प्रजा ध्वनि यात्रा का कार्यक्रम का उद्घाटन विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धरामय्या और केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने किया। कार्यक्रम में जन सैलाब उमड़ पड़ा था।
बस में कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, केपीसीसी अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार, विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धरामय्या, विधान परिषद में विपक्ष के नेता बी.के. हरिप्रसाद, केपीसीसी कार्याध्यक्ष अध्यक्ष ईश्वर खंड्रे समेत कई नेता आए और कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर था।
खासकर कार्यक्रम के एंकर ने सिद्धरामय्या का नाम लिया तो कार्यकर्ता सीटियां और तालियां बजाकर खुशी में झूम उठे।
कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् गीत से हुई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *