
लक्ष्मण सवदी ने किया ऐलान
बेलगावी. अथणी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के टिकट से वंचित लक्ष्मण सवदी ने कहा है कि वे भाजपा की प्राथमिक सदस्यता और विधान परिषद सीट से भी इस्तीफा देंगे।
लक्ष्मण सवदी ने बुधवार को चिक्कोडी पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अलग-अलग पार्टी के नेताओं ने मुझसे संपर्क किया है।
मैंने जैसा मेरे आलाकमान ने कहा वैसा ही उन्हें बताया है। निश्चित रूप से प्राथमिक सदस्यता और परिषद की सीट से इस्तीफा देने का फैसला किया है।
मैं भिक्षापात्र लेकर घूमने वालों में से नहीं हूं। मैं एक स्वाभिमानी राजनीतिज्ञ हूं न कि निर्लज्ज राजनीतिज्ञ। मैं सत्ता के नशे में नहीं हूं। जिले में किसी ने उनकी पीठ में छुरा नहीं घोंपा है कहने के साथ लक्ष्मण सवदी ने रमेश जारकिहोली के खिलाफ अपनी नाराजगी निकाली।
सवदी के इस्तीफे के बारे में नहीं जानते
कुमटल्ली चुनाव लड़ेंगे तो हार जाएंगे के मुद्दे पर बेलगावी के अथणी ने प्रतिक्रिया देते हुए महेश कुमटल्ली ने कहा कि लक्ष्मण सवदी वरिष्ठ हैं। वे किस अर्थ में बोला है मैं नहीं जानता। उनसे पार्टी वरिष्ठ बात करेंगे। मैं सवदी के इस्तीफे के बारे में नहीं जानता।
सवदी के भाजपा में कोई सिध्दात नहीं है के बयान पर जवाब देते हुए कुमटल्ली ने कहा कि वे भाजपा में किसी भी चीज के बारे में मुझसे बेहतर जानते हैं। इसलिए इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे। लक्ष्मण सवदी ने कई बार कहा है कि हम दोनों में से कोई एक आम चुनाव लड़ेगा। अथणी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडऩा मेरा सौभाग्य है। इसके लिए वे सभी भाजपा नेताओं का शुक्रिया अदा करते हैं।