
कुंदगोल में टिकट के दावेदारों ने ली शपथ!
हुब्बल्ली. राज्य में चुनावी बुखार दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। पार्टी का टिकट पाने के लिए दावेदारों में होड़ मची हुई है। टिकट से वंचित लोगों की ओर से बगावत की संभावना बढ़ गई है इसके चलते भाजपा नेताओं ने भाजपा उम्मीदवारों की सूची घोषित होने से पहले ही कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए शपथ की राजनीति का सहारा लिया है।
धारवाड़ जिले के कुंदगोल स्थित शंभुलिंगेश्वर मंदिर में एक-दूसरे को कड़ा बांधकर शपथ दिलाई गई है। कुंदगोल में टिकट के दावेदारों ने मंदिर में शपथ ली है। कुंदगोल से भाजपा टिकट के दावेदार एसआई चिक्कनगौडर और एमआर पाटिल ने शपथ ली है।
येडियूरप्पा के करीबी पूर्व विधायक एसआई चिक्कनगौडर और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी के करीबी एमआर पाटिल ने शपथ ली है। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने दोनों टिकट के दावेदारों को हाथों में कड़ा बांधकर शपथ दिलाई है। दोनों टिकट के दावेदारों को पार्टी के किसी को भी टिकट देने पर दूसरी पार्टी की ओर रुख नहीं करने, किसी को भी धोखा नहीं देने, भीतरी समझौता नहीं करने, पार्टी की जीत के लिए जी तोड़ मेहनत करने की भगवान और वरिष्ठों के समाने शपथ दिलाई गई। टिकट किसी को भी मिले बगावत नहीं करने की शपथ ली गई है।