विधायक महेश टेंगिनकाई ने कहा
हुब्बल्ली. हुब्बल्ली-धारवाड़ सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेश टेंगिनकाई ने कहा कि भाजपा विधायकों में कोई मतभेद नहीं है।
वे शहर में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर भाजपा विधायकों में उठे असहमति के स्वर को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ और कनिष्ठ विधायकों की राय एकत्रित कर विपक्ष के नेता का चयन किया है। सुबह विधायकों से अलग-अलग बात की गई। पर्यवेक्षक के तौर पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यन्त गौतम मौजूद थे। कोई असहमति न हो इसके लिए सभी को विश्वास में लिया गया है।
विधायक महेश ने कहा कि विधायकों की राय एकत्रित कर केंद्र के वरिष्ठ नेताओं को भेजी गई। विपक्ष के नेता के चयन से पहले पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने विषय पेश किया। सभी विधायकों ने बिना किसी आपत्ति के इसे मंजूरी दे दी। इसके चलते कोई असहमति नहीं थी। इसके साथ ही लगातार सात बार विधायक निर्वाचित हुए वरिष्ठ विधायक आर अशोक को विपक्ष का नेता चुना गया। वरिष्ठ विधायक के साथ सभी को विश्वास में लेने वाले नेता हैं। आर. अशोक के नेतृत्व में राज्य की प्रशासन व्यवस्था के बारे में सवाल किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य में विकास अवरुद्ध हुआ, कोई भी जनहित काम नहीं हो रहे हैं। हम 4 दिसंबर से बेलगावी में होने वाले शीतकालीन सत्र में सक्षमता से अपनी बात रखेंगे। किसी भी तरह का कोई सरकार समर्थक सॉफ्ट कॉर्नर नहीं है।
भारत क्रिकेट विश्व कप जीते
विधायक महेश टेंगिनकाई ने भारतीय टीम को शुभकामनाएं दीं। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप मैच रविवार को अहमदाबाद में होगा। रविवार का मैच भारत जीतेगा। भारत पहले ही 10 मैच जीत चुका है। हमें पूरा विश्वास है कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम अच्छा खेलेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *