
-जनता सिखाएगी सबक
-एचडी कुमारस्वामी ने बोला हमला
हुब्बल्ली. पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। भाजपा सरकार में 40 फीसदी कमीशन हो रहा है या 50 फीसदी हो रहा है इसे प्रदेश की जनता देख रही है। भाजपा के विधायक और मंत्री ही 40 फीसदी कमीशन को लेकर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं। हमारे पास चर्चा के लिए कुछ नहीं बचा है।
हुब्बल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि विधायक तिप्पारेड्डी के ऑडियो को लेकर भाजपा विधायकों और मंत्रियों के बीच एक दूसरे पर कीचड़ उछाला जा रहा है। यह सब प्रदेश की जनता देख रही है। राज्य के मतदाता जानते हैं कि भाजपा की सच्ची संस्कृति क्या है, भाजपा का व्यवहार क्या है। लोग राज्य से भाजपा सरकार को बेदखल करने का इंतजार कर रहे हैं।
सैंट्रो रवि मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि सीआईडी अधिकारी सैंट्रो रवि मामले की जांच कर रहे हैं। हम इंतजार करेंगे और देखेंगे कि जांच कैसे होगी, क्या जांच होगी और जांच से क्या निकल कर आएगा।
जेडीएस की पंचरत्न यात्रा के बारे में उन्होंने कहा कि पंचरत्न यात्रा को पूरे राज्य से अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है। इस बार जेडीएस पार्टी को जिताने के लिए लोग स्वेच्छा से आगे आए हैं। साथ ही आज (मंगलवार) से विजयपुर जिले के इंडी तालुक से पंचरत्न यात्रा शुरू होगी। 2 फरवरी से 15 दिनों के लिए विजयपुर, रायचूर, बल्लारी और कोप्पल जिलों में पंचरत्न यात्रा आयोजित की जाएगी। पंचरत्न यात्रा का चौथा चरण कित्तूर कर्नाटक में होगा।