कांग्रेस प्रत्याशी और बेलगावी ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विधायक लक्ष्मी हेब्बालकर।

हेब्बालकर ने लगाया आरोप
बेलगावी.
कांग्रेस प्रत्याशी और बेलगावी ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विधायक लक्ष्मी हेब्बालकर ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव में महज 9 दिन बचे हैं ऐसे में सत्ताधारी भाजपा कांग्रेस के पक्ष में लहर देख कर हतताश हो गई है। मेरे और मेरे रिश्तेदारों सहित करीब 50 उम्मीदवारों पर लोकायुक्त और आयकर के हमले कर परेशान करने की साजिश कर रही है।
शहर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए हेब्बालकर ने कहा कि इस बार कर्नाटक में, जहां भी आप देखते हैं और जहां भी आप सुनते हैं, लोगों की भावनाओं से पता चलता है कि कांग्रेस समर्थक लहर है। राज्य की आम जनता और मतदाताओं ने इस बार कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाने का फैसला किया है। बेलगावी जिले में भी अच्छा माहौल है। मुख्य रूप से लोग कांग्रेस की गारंटी योजनाओं का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में यह देखने में आया है कि भाजपा के ईडी, लोकायुक्त का गलत इस्तेमाल करने का रास्ता अपनाया है।
उन्होंने कहा कि जब चुनाव नजदीक होते हैं, तो हर मिनट मायने रखता है। भाजपा हमारा समय बर्बाद करने के लिए यह रणनीति अपना रही है। चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में इस प्रकार के हथकंड़ों को छोड़ देना चाहिए। जीतने वाले घोड़े को बांधने के बजाय, अंतिम चरण में लोगों की भावनाओं को उकसाने का उद्देश्य है। अगर वे इस तरह के हथकंडे अपनाते हैं तो हम कुछ नहीं कर सकते परन्तु किसी भी चीज के लिए निर्णय लेने वाले मतदाता होते हैं। हमारी एकमात्र चिंता यह है कि हमारा समय बर्बाद नहीं होना चाहिए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *