शहर की सड़कों पर जलजमाव की स्थिति
हुब्बल्ली. शहर समेत तालुक के ग्रामीण इलाकों में सोमवार को भारी बारिश हुई। सुबह से ही बादल छाए थे। मंगलवार को भी दिन भर बादल छाए रहे। सोमवार दोपहर करीब तीन बजे गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हुई और शाम तक जारी रही। शहरी इलाकों में जहां एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई, वहीं ग्रामीण इलाकों में शाम तक झमाझम बारिश होती रही।

सूखे से जूझ रहे किसानों के लिए रबी की बारिश ने थोड़ी उम्मीद जगाई है। बंजर खेत नम हुए हैं, किसान कुसुम, ज्वार की बुआई के लिए तैयार हुए है। पहले ही बुआई कर चुके किसानों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है।

निचले इलाकों में भरा पानी

मूसलाधार बारिश के कारण शहर के कुछ निचले इलाकों में पानी भर गया था। बाजार आए ग्राहकों ने भीगते हुए खरीददारी की। बीआरटीएस कॉरिडोर सहित होसुर सर्कल, देवांगपेट रोड, गोपनकोप्पा रोड, यल्लापुर रोड, बंकापुर चौक, अशोक नगर मेन रोड पर पानी जमा हुआ था। कुछ स्थानों पर बार-बार बिजली गुल हो रही थी।

नीलीजिन रोड से चन्नम्मा सर्कल की ओर जाने वाले रास्ते पर, देसाई सर्कल फ्लाईओवर के नीचे, नवनगर के मेट्रो और उनाकल के प्रेसिडेंट होटल के सामने मुख्य सडक़ पर जलभराव के कारण वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को काफी दिक्कत हुई।

जूझती रही ट्रैफिक पुलिस

गोकुल रोड को कारवार रोड से जोडऩे वाली ग्रामीण परिवहन इकाई के बगल में सडक़ पर भारी मात्रा में पानी जमा होने के कारण गोकुल मुख्य सडक़ के आसपास के मार्ग पर वाहनों का आवागमन बाधित हुआ था। वाहनों की सुचारू आवाजाही के लिए ट्रैफिक पुलिस देर रात तक जूझती रही।

ऑटोरिक्शा चालक शंकरगौड़ा पाटिल ने गुस्सा व्यक्त करते हुए कहा कि कंक्रीट सडक़ का काम पूरा होने के सात-आठ माह बाद भी नाली का काम नहीं हुआ है। निचला इलाका होने के कारण आसपास का सारा पानी यहीं जमा हो रहा है।

हल्की सी बारिश से भी यातायात बाधित हो जाता है। व्यावसायिक दुकानों, गणमान्य लोगों के घरों और भारी यातायात वाले महत्वपूर्ण स्थानों पर आधे-अधूरे मन से काम किया गया है।

ग्रामीण इलाकों में भी भारी बारिश

हुब्बल्ली तालुक के कुसुगल्ल समेत ग्रामीण इलाकों में सोमवार दोपहर को भारी बारिश हुई। किसानों ने खुशी जताते हुए कहा कि हमने रबी की फसल बोई है। अब बारिश होने से चना सहित अन्य फसलों को फायदा होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *