
जब्बार ने लगाया आरोप
हुब्बल्ली. केपीसीसी अल्पसंख्यक इकाई के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य के. अब्दुल जब्बार ने कहा कि वोटर लिस्ट से मुस्लिम समुदाय का नाम हटाने की साजिश की जा रही है। समुदाय को तुरंत सूची की जांच करनी चाहिए।
वे नवलगुंद कस्बे के अप्पाजी गार्डन में चुनाव को लेकर अल्पसंख्यक इकाई के पदाधिकारियों व पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों की रक्षा केवल कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है। इस चुनाव में मुस्लिम समुदाय के सदस्यों को कांग्रेस को वोट देना चाहिए और पार्टी को सत्ता में लाने का प्रयास करना चाहिए।
इससे पहले अल्पसंख्यक नेताओं ने कहा कि अल्पसंख्यकों को पार्टी में अहम स्थान नहीं दिया गया है। हाल ही में नवलगुंद में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में बीस से अधिक मुस्लिम युवा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अभी तक किसी भी नेता ने इसे लेकर कोई आवाज नहीं उठाई है। मुसलमानों को किस उद्देश्य से आपका समर्थन करना चाहिए।
सिराज अहमद कुडचिवाले, कांग्रेस अल्पसंख्यक राज्य सचिव मुहम्मद हुसैन, जिला उपाध्यक्ष विजय गौड़ा पाटिल, मुस्लिम धर्म गुरु सलीम काजी, उस्मान बरची, एमएम गदग, आईडी भगवान, अल्लासाब कलकुट्री, रियाज पीरजादे, नगरपालिका सदस्य हुसैनबी धारवाड़, एमएम मुल्ला, हेबसूर गांव के इमाम साहब सहित अन्य उपस्थित थे।